Stocks to Invest: शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है। बीते शुक्रवार को निफ्टी 50 में 86.50 अंकों की गिरावट देखी गई और यह 23,440 के स्तर पर बंद हुआ है। पिछले 5 कारोबारी दिनों में बाजार करीब 2.5 फीसदी टूट चुका है। ऐसे में लगातार बिकवाली के बीच निवेशकों के लिए बेहतर शेयरों का चुनाव करना मुश्किल होता जा रहा है। अगर आप जनवरी महीने में निवेश के लिए बेहतर स्टॉक्स की तलाश में हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है। मिराए एसेट कैपिटल मार्केट्स के एक्सपर्ट्स ने 8 ऐसे स्टॉक्स सुझाए हैं, जिनमें आप मौजूदा महीने में दांव लगाकर पैसे कमा सकते हैं।
इस लिस्ट में Ashok Leyland और Coforge, HCL Technologies और Rainbow Children Medicare जैसे शेयर शामिल हैं। इनमें निवेश करके आप शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म में मोटा मुनाफा कमा सकते हैं।
एक्सपर्ट्स ने अशोक लेलैंड को ₹240-243 के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। यह शेयर शुक्रवार को 1.75 फीसदी की गिरावट के साथ 210.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। ब्रोकरेज का मानना है कि हायर मार्जिन वाले सेगमेंट्स पर कंपनी के फोकस ने कमजोर Q2FY25 के बावजूद हेल्दी मार्जिन बनाए रखने में मदद की है। कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री में सुधार के साथ अशोक लीलैंड आने वाले महीनों में लगातार ग्रोथ के लिए अच्छी स्थिति में है।
Coforge में भी ब्रोकरेज को बड़ी तेजी की उम्मीद है। इस शेयर की कीमत वर्तमान में 9467.50 रुपये है और इसका टारगेट ₹10434.2 रखा गया है। ब्रोकरेज ने कहा कि डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड के साथ कोफोर्ज़ आगे विस्तार के लिए तैयार है।
फेडरल बैंक के शेयर बीते शुक्रवार को 188.90 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। ब्रोकरेज ने इसके लिए 205 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। एक्सपर्ट्स ने कहा कि पूरे भारत में अपनी मजबूत उपस्थिति और डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो के साथ बैंक ने खास तौर पर रिटेल और कॉर्पोरेट बैंकिंग सेक्टर्स में मजबूत लोन ग्रोथ दर्ज की है। वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में GNPA में 2.09% की कमी ने निवेशकों के लिए इसे और आकर्षक बना दिया है।
एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर बीते शुक्रवार को 3.22 फीसदी बढ़कर 1,997.10 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। ब्रोकरेज ने इसके लिए 2002–2020 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सर्विसेज में लीडिंग कंपनियों में से एक है, जो 52 देशों में कंसल्टिंग, इंजीनियरिंग और रिसर्ट एंड डेवलपमेंट सॉल्यूशन प्रदान करती है।
वरुण बेवरेजेज के शेयरों में भी ब्रोकरेज ने तेजी की उम्मीद जताई है। इसके लिए 671–676 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। शुक्रवार को इसका क्लोजिंग प्राइस 596 रुपये था। वरुण बेवरेजेज अपने बिजनेस का तेजी से विस्तार कर रहा है।
KIMS के शेयर बीते शुक्रवार को 650.45 रुपये के भाव पर बंद हुए। ब्रोकरेज ने इसके लिए 679–681 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। कंपनी ने Q2FY25 में 19.1% YoY रेवेन्यू ग्रोथ के साथ रेवेन्यू और PAT दोनों में मजबूत वृद्धि दर्ज की है। FY27 तक कंपनी की 2400 बेड जोड़ने की योजना है। इसके चलते यह निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प बन गया है।
Rainbow Children Medicare
रेनबो चिल्ड्रन मेडिकेयर के शेयर शुक्रवार को 1,552.10 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इसका टारगेट प्राइस 1,678.7 रुपये तय किया गया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 26% सालाना रेवेन्यू ग्रोथ और 25% पीएटी ग्रोथ के साथ मजबूत नतीजे दर्ज किए है। वित्त वर्ष 2028 तक कंपनी की योजना 780 बेड जोड़ने की है।
Uno Minda के शेयर बीते शुक्रवार को 1072.15 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इसके लिए टारगेट प्राइस 1151 रुपये तय किया गया है। ऑटोमोटिव सॉल्यूशन की लीडिंग कंपनी को प्रीमियम प्रोडक्ट्स को जोड़ने और अपनी विनिर्माण क्षमता के विस्तार से मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।