सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 6 को तगड़ा मुनाफा, m-cap ₹1.62 लाख करोड़ बढ़ा; किसने देखा सबसे ज्यादा फायदा

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 50,070.14 करोड़ रुपये बढ़कर 19,82,033.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रुख के उलट बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 17,876.42 करोड़ रुपये घटकर 5,62,175.67 करोड़ रुपये रह गया

अपडेटेड Jun 22, 2025 पर 10:42 AM
Story continues below Advertisement
पिछले सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,289.57 अंक या 1.58 प्रतिशत चढ़ गया।

सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से 6 का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 1,62,288.06 करोड़ रुपये बढ़ गया। सबसे अधिक फायदे में भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज रहीं। पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,289.57 अंक या 1.58 प्रतिशत चढ़ गया। सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC Bank, भारती एयरटेल, ICICI Bank, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और इंफोसिस का मार्केट कैप बढ़ गया। वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), LIC, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत घट गई।

सप्ताह में Bharti Airtel का मार्केट कैप 54,055.96 करोड़ रुपये बढ़कर 11,04,469.29 करोड़ रुपये रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 50,070.14 करोड़ रुपये बढ़कर 19,82,033.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह HDFC Bank का मार्केट कैप 38,503.91 करोड़ रुपये बढ़कर 15,07,281.79 करोड़ रुपये, इंफोसिस का 8,433.06 करोड़ रुपये बढ़कर 6,73,751.09 करोड़ रुपये, ICICI Bank का 8,012.13 करोड़ रुपये बढ़कर 10,18,387.76 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैप 3,212.86 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 7,10,399.75 करोड़ रुपये हो गया।

बाकी 4 कंपनियों को कितना नुकसान


इस रुख के उलट बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 17,876.42 करोड़ रुपये घटकर 5,62,175.67 करोड़ रुपये रह गया। इसी तरह टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का मार्केट कैप 4,613.06 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 12,42,577.89 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 3,336.42 करोड़ रुपये घटकर 5,41,557.29 करोड़ रुपये और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मार्केट कैप 1,106.88 करोड़ रुपये घटकर 5,92,272.78 करोड़ रुपये पर आ गया।

टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: HDFC Bank, TCS, भारती एयरटेल, ICICI Bank, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, LIC, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का स्थान रहा।

नए हफ्ते के लिए ये 2 शेयर SBI Securities के सुदीप शाह की टॉप चॉइस, निकट भविष्य में 25500 और 25700 के स्तरों को टेस्ट कर सकता है निफ्टी

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Jun 22, 2025 10:34 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।