Credit Cards

Concord Biotech का शेयर इंट्राडे में 12% तक लुढ़का, कमजोर Q3 नतीजों से लगातार दूसरे दिन बिकवाली

Concord Biotech Q3 Earnings: अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 2 प्रतिशत घटकर लगभग 76 करोड़ रुपये रह गया। कॉनकॉर्ड बायोटेक का मार्केट कैप 17400 करोड़ रुपये हो गया है। शेयर एक साल में 14 प्रतिशत चढ़ा है

अपडेटेड Feb 17, 2025 पर 4:46 PM
Story continues below Advertisement
14 फरवरी को BSE पर Concord Biotech शेयर में लगभग 20 प्रतिशत की गिरावट आई थी।

Concord Biotech Stock Price: कॉनकॉर्ड बायोटेक के शेयरों में 17 फरवरी को दिन में 12 प्रतिशत तक की गिरावट आई और BSE पर कीमत 1482.15 रुपये के लो तक चली गई। हालांकि बाद में शेयर संभल गया। कारोबार खत्म होने पर 1 प्रतिशत गिरावट के साथ 1672 रुपये पर सेटल हुआ। गिरावट की वजह अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के कमजोर वित्तीय नतीजे रहे। तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 2 प्रतिशत घटकर लगभग 76 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले मुनाफा 77.57 करोड़ रुपये था।

ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 15 प्रतिशत गिरकर 204.22 करोड़ रुपये रहा। दिसंबर 2023 तिमाही में यह 240.79 करोड़ रुपये था। खर्च बढ़कर 159.62 करोड़ रुपये पर पहुंच गए, जो एक साल पहले लगभग 149 करोड़ रुपये के थे।

पिछले सेशन में 20 प्रतिशत टूटा था Concord Biotech


14 फरवरी को BSE पर शेयर में लगभग 20 प्रतिशत की गिरावट आई थी और यह 1693.20 रुपये पर सेटल हुआ था। कॉनकॉर्ड बायोटेक का मार्केट कैप 17400 करोड़ रुपये हो गया है। शेयर एक साल में 14 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं केवल एक सप्ताह में लगभग 25 प्रतिशत नीचे आया है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 2,658 रुपये है, जो 20 सितंबर 2024 को क्रिएट हुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 1,326.90 रुपये 4 जून 2024 को देखा गया।

कॉनकॉर्ड बायोटेक के शेयर BSE और NSE पर 18 अगस्त 2023 को लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के दिन BSE पर शेयर का क्लोजिंग प्राइस 941.85 रुपये था। कंपनी का 1,551 करोड़ रुपये का IPO 24.87 गुना भरा था। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 44.08 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Senco Gold का शेयर दो दिन में 35% तक लुढ़का, IPO प्राइस से भी कम पर कर रहा ट्रेड

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।