कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला। सेंसेक्स निफ्टी हल्की गिरावट पर बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज इंटरग्लोब एविएशन, गेल, सोना बीएलडब्ल्यू प्रीसीजन, एचपीसीएल और आईसीआईसीआई प्रू में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं आरबीएल बैंक, बायोकॉन, हिंदुस्तान कॉपर, टाटा केमिकल्स, युनाइटेड ब्रुअरीज के शेयर में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। जबकि सीमेंस, बीएसई लिमिटेड, एस्ट्रल, मुथूट फाइनेंस और एपीएल अपोलो ट्यूब्स के शेयर में शॉर्ट बिल्ड अप नजर आया। दूसरी तरफ पीबी फिनटेक, मैक्रोटेक डेवलपर्स, डालमिया भारत, हुडको और सेल के शेयरों में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने भारत फोर्ज, बाटा, जुबिलेंट फूड और ईमुद्रा के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
JM Financial की सोनी पटनायक का सस्ता ऑप्शनः Bharat Forge
JM Financial की सोनी पटनायक ने कहा कि भारत फोर्ज के स्टॉक में जनवरी की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 1340 के स्ट्राइक वाली कॉल 35.50 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 52 से 60 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 27 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से बाटा के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 1365/1375 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 1345 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 1355 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।
Trader & Market Expert अमित सेठ का चार्ट का चमत्कार शेयरः Jubilant Food
Trader & Market Expert अमित सेठ ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में जुबिलेंट फूड पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 701 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 690 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 720 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
Marketsmithindia के मयूरेश जोशी का मिडकैप फंडा स्टॉकः eMudra
Marketsmithindia के मयूरेश जोशी ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज ईमु्द्रा के स्टॉक में 921 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में इसमें अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)