डीलर्स ने जल्दी कमाई के लिए आज ऑटो और इंश्योरेंस सेक्टर के दो शेयरों में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना उछलेंगे दोनों स्टॉक्स

Dealing Room Check: TATA MOTORS पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस ऑटो सेक्टर के स्टॉक में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक निचले स्तर से घरेलू फंड्स की शेयर में खरीदारी हुई है। डीलर्स के मुताबिक इसमें 745-750 रुपये तक के लक्ष्य संभव हैं

अपडेटेड Dec 24, 2024 पर 3:39 PM
Story continues below Advertisement
ICICI PRULIFE पर डीलर्स ने बुलिश राय दी। डीलर्स के मुताबिक FIIs की शेयर में खरीदारी देखने को मिली है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर 700 रुपये तक के पोजीशनल लक्ष्य दिये हैं

Dealing Room Check: - ऑटो और IT शेयरों में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। दोनों सेक्टर इंडेक्स करीब आधा परसेंट ऊपर कारोबार करते नजर आये। इसके साथ ही केमिकल शेयरों में भी अच्छी रौनक नजर आई। चुनिंदा फार्मा शेयर भी ऊपर दिखाई दिये। यूरोप में डायबिटीज की दवा Victoza के जेनरिक वर्जन को मंजूरी से बायोकॉन का शेयर 4% से ज्यादा उछला। टाटा कैपिटल के 15000 करोड़ के मेगा IPO की खबरों से पूरा ग्रुप जोश में नजर आया। TRF में 16 परसेंट से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। Tata Investment भी 7 परसेंट ऊपर दिखाई दिया। TAJ GVK, टाटा टेक, टाटा मोटर्स 2-3 परसेंट तक ऊपर चढ़कर कारोबार करते नजर आये। इधर डीलर्स ने आज टाटा मोटर्स (TATA MOTORS) और आईसीआईसीआई प्रूलाइफ (ICICI PRULIFE) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

TATA MOTORS (टाटा मोटर्स)

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने ऑटो सेक्टर के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने टाटा मोटर्स (TATA MOTORS) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक निचले स्तर से घरेलू फंड्स की शेयर में खरीदारी हुई है। डीलर्स की स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। डीलर्स के मुताबिक इसमें 745-750 रुपये तक के लक्ष्य संभव हैं।


Nifty का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, Sharekhan के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई

ICICI PRULIFE (आईसीआईसीआई प्रूलाइफ)

दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज इंश्योरेंस सेक्टर के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने आईसीआईसीआई प्रूलाइफ (ICICI PRULIFE) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स के मुताबिक इंश्योरेंस शेयरों में FIIs की खरीदारी देखने को मिली है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर 700 रुपये तक के पोजीशनल लक्ष्य दिये हैं। डीलर्स के मुताबिक आज शेयर में रोलओवर बेहतर नजर आया है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।