Container Corporation share price : कॉनकॉर के मैनेजमेंट से जाने कंपनी का आगे का प्लान, फिर लें निवेश का फैसला

कंपनी के नतीजों पर बात करते हुए उसके CMD संजय स्वरुप ने कहा कि वित्त वर्ष 2026 में अच्छी वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद है। दुनियाभर में इंपोर्ट-एक्सपोर्ट स्टेबल हो चुका है। मार्केट में अनिश्चितता खत्म होने से फायदा होगा। FY26 में EXIM वॉल्यूम ग्रोथ 10 फीसदी रहने की उम्मीद है। घरेलू मार्केट में डिमांड की स्थिति काफी मजबूत है

अपडेटेड May 23, 2025 पर 3:35 PM
Story continues below Advertisement
संजय स्वरुप ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की एबिटडा मार्जिन 24-25 फीसदी रही है। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से मार्जिन में सुधार होगा

Container Corporation share : चौथी तिमाही में कॉनकॉर की आय और मुनाफा डेढ़ फीसदी घटा है। EBITDA में 11 फीसदी की गिरावट रही है। मार्जिन में भी 2 फीसदी का दबाव रहा है। 31 मार्च 2025 को खत्म हुई तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 1.6 फीसदी घटकर 298.5 करोड़ रुपए पर रहा है। जबकि वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 303.3 करोड़ रुपए पर रहा था। चौथी तिमाही में कंपनी की आय भी सालाना आधार पर 1.6 फीसदी घटकर 2,287.8 करोड़ रुपए पर रहा। वहीं, वित्त वर्। 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी की आय 2,325 करोड़ रुपए रही थी। चौथी तिमाही में EBITDA 585.7 करोड़ रुपए से 10 फीसदी घटकर 526.6 करोड़ रुपए पर रही है। वहीं, EBITDA मार्जिन 25.2 से घटकर 23 फीसदी पर रही है। कंपनी के बोर्ड ने निवेशकों के हर 4 शेयर पर 1 बोनस शेयर को भी मंजूरी दी है।

कंपनी के नतीजों पर बात करते हुए उसके CMD संजय स्वरुप ने कहा कि वित्त वर्ष 2026 में अच्छी वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद है। दुनियाभर में इंपोर्ट-एक्सपोर्ट स्टेबल हो चुका है। मार्केट में अनिश्चितता खत्म होने से फायदा होगा। FY26 में EXIM वॉल्यूम ग्रोथ 10 फीसदी रहने की उम्मीद है। घरेलू मार्केट में डिमांड की स्थिति काफी मजबूत है। घरेलू मार्केट में 20 फीसद वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद है।

CMD संजय स्वरुप ने आगे कहा कि डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के तहत न्हावा शेवा काम चल रहा है। दिसंबर 2025 तक न्हावा शेवा पोर्ट भी कनेक्ट होगा। पश्चिम डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पूरा होने से फायदा होगा। पहले 3 तिमाहियों में EXIM वॉल्यूम कम थे। चौथी तिमाही में EXIM वॉल्यूम ग्रोथ 12 फीसदी रही है। FY26 के पहली तिमाही में EXIM वॉल्यूम ग्रोथ बेहतर रहनी संभव है। इंपोर्ट-एक्सपोर्ट की स्थिति में स्थिरता आने से फायदा होगा।


संजय स्वरुप ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की एबिटडा मार्जिन 24-25 फीसदी रही है। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से मार्जिन में सुधार होगा। वित्त वर्ष 2026 में भी मार्जिन 24-25 फीसदी के बीच रहने की उम्मीद है।

एक्सपायरी के दिन को लेकर BSE ने अपनी ओर से नहीं दी कोई अर्जी - BSE MD & CEO सुंदररामन राममूर्ति

कॉनकॉर (Container Corporation of India) की चाल पर नजर डालें तो ये शेयर 17.85 रुपए यानी 2.42 फीसदी की गिरावट के साथ 720 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का लो 708.20 रुपए और दिन का हाई 724.35 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 3,686,843 शेयर के आसपास है। वहीं, कंपनी का मार्केट कैप 43,908 करोड़ रुपए है।

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 23, 2025 3:35 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।