Corporate Scan : नतीजों पर जानिए हेक्सावेयर के मैनेजमेंट की राय, फिर लीजिए स्टॉक में निवेश का फैसला

कंपनी के नतीजे और कलेंडर ईयर 2025 के आउटलुक पर खास चर्चा करते हुए कंपनी के CEO श्रीकृष्ण रामाकार्तिकेयन ने कहा कि सालाना आधार पर कंपनी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। सालाना आधार पर कंपनी की ग्रोथ 18 फीसदी से ज्यादा रही है। कंपनी की ईपीएस ग्रोथ 65 फीसदी पर रही है

अपडेटेड Mar 07, 2025 पर 12:50 PM
Story continues below Advertisement
रामाकार्तिकेयन का कहना है कि ट्रंप टैरिफ को लेकर काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। ट्रंप टैरिफ को लेकर इंडस्ट्री सफाई चाहती है

Hexaware Technologies share : फिर से हुई लिस्टिंग के बाद हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज (Hexaware Technologies) ने पहली बार तिमाही नतीजे जारी किए हैं। कैलेंडर ईयर 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन नरम रहा है। आय फ्लैट रही है,जबकि मुनाफे में 5.5 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर 303 करोड़ रुपए से बढ़कर 319 करोड़ रुपए रहा है। वही, आय पिछली तिमाही के 3136 करोड़ रुपए से बढ़कर 3154 करोड़ रुपए रही है। मार्जिन 16 फीसदी से बढ़कर 16.3 फीसदी रहा है।

कंपनी के नतीजे और कलेंडर ईयर 2025 के आउटलुक पर खास चर्चा करते हुए कंपनी के CEO श्रीकृष्ण रामाकार्तिकेयन ने कहा कि सालाना आधार पर कंपनी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। सालाना आधार पर कंपनी की ग्रोथ 18 फीसदी से ज्यादा रही है। कंपनी की ईपीएस ग्रोथ 65 फीसदी पर रही है। सालाना आधार पर एबिटडा ग्रोथ भी 50 फीसदी से ज्यादा रही है। चूंकि कंपनी की बिजनेस सिक्लिकल है, इस लिए इसके प्रदर्शन की जांच सालाना आधार पर ही की जानी चाहिए।

रामाकार्तिकेयन ने आगे कहा कि पिछले दो तीन हफ्तों से आईटी सेक्टर के लिए निगेटिव सेंटीमेंट हुआ है। कुछ समय से मैक्रो की चुनौतियां देखने को मिल रही हैं। कंपनी के 2-3 ग्राहक कंसॉलिडेशन कर रहे हैं। रामाकार्तिकेयन ने बताया कि आईटी सेक्टर में कंसॉलिडेशन का मतलब ये होता है कि कंपनियां जो काम 5-7 वेंडर से करवाती हैं उसको वे 3-4 वेंडर से ही करवाने का निर्णय लेती हैं। इसके चलते बचे हुए वेंडरों का काम बढ़ जाता है। उन्होंने ये भी बताया है कंपनी ने हाल ही में दो बड़े डील जीते हैं। इसका असर आगे की तिमाहियों में देखने को मिलेगा।


रियल्टी शेयरों में जोश, 3.5% भागा सोभा का शेयर, जानिए क्या आगे भी जारी रहेगी तेजी

रामाकार्तिकेयन का कहना है कि ट्रंप टैरिफ को लेकर काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। ट्रंप टैरिफ को लेकर इंडस्ट्री सफाई चाहती है। उन्होंने आगे का कि मैक्रो अनिश्चितताओं के बावजूद कंपनी का आउटलुक काफी पॉजिटिव है। साल 2025 को पिछले सालों की तुलना में बेहतर करना ही उनका लक्ष्य है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।