Credit Cards

Corporate Scan : टेक्समैको रेल को छत्तीसगढ़ सरकार से मिला 187 करोड़ रुपए का ऑर्डर, मैनेजमेंट से जानिए आगे का प्लान

टेक्समैको रेल ने छत्तीसगढ़ सरकार के साथ एक करार किया है। इस करार के तहत कंपनी को 132KV की 9 ट्रांसमिशनल लाइन के लिए 187 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। ट्रांसमिशन लाइन का ये प्रोजेक्ट करीब 200 किमी का है

अपडेटेड Dec 17, 2024 पर 1:29 PM
Story continues below Advertisement
इस समय कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा है। रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन के सेगमेंट में कंपनी की मजबूत पकड़ है

Texmaco Rail share price : टेक्समैको रेल के शेयर आज ऐक्शन में दिख रहे हैं। कंपनी ने छत्तीसगढ़ सरकार के साथ एक करार किया है। इस करार के तहत कंपनी को 132KV की 9 ट्रांसमिशनल लाइन के लिए 187 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। ट्रांसमिशन लाइन का ये प्रोजेक्ट करीब 200 किमी का है। कंपनी की कैसी है ऑर्डर बुक और ग्रोथ आउटलुक इन सब पर बातचीत करते हुए कंपनी के ED & VC इंद्रजीत मुखर्जी ने कहा कि ये ऑर्डर छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड से मिला है। कंपनी का ब्राइट पावर बिजनेस इस ऑर्डर को पूरा करेगा। कंपनी के इस डिवीजन पर लोगों को बहुत भरोसा है। इस ऑर्डर के तहत 132KV की हाई पावर लाइन खींचने के साथ सब-स्टेशन भी बनाने हैं। आम तौर पर कंपनी रेलवे को लिए काम करती है लेकिन अब रेलवे के बाहर भी कंपनी के कारोबार का विस्तार किया गया है। कंपनी को रेलवे से बाहर का एक बड़ा ऑर्डर मिला है। ये कंपनी के लिए एक नई उपलब्धि है।

उन्होंने आगे बताया कि इस समय कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा है। रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन के सेगमेंट में कंपनी की मजबूत पकड़ है। कंपनी के पास रेलवे के ट्रैक लिंकिंग और सिगनलिंग का बहुत सारा काम है। कंपनी ने भारत के अलावा अफ्रीका में भी काम चालू किया है। इस साल कंपनी की कुल आय उसके कुल टर्मओवर की 10 फीसदी तक रह सकती है। लेकिन अगले साल ये ग्रोथ रेट 30-40 फीसदी के रेंज में ले जाने का लक्ष्य है। कंपनी अपने इलेक्ट्रिफिकेशन बिजनेस पर ज्यादा फोकस कर रही है। इस सेगमेंट में रेलवे से बाहर के इलेक्ट्रिफिकेशन ऑर्डरों का मार्जिन रेलवे के ऑर्डरों की तुलना में बहुत ज्यादा है।

GST Council meet : जोमैटो-स्विगी जैसे फूड एग्रीगेटर्स को मिल सकती है राहत, फूड डिलीवरी पर घट सकती हैं GST दरें


टेक्समैको रेल के शेयरों पर नजर डालें तो फिलहाल ये शेयर 4.20 रुपए यानी 1.83 फीसदी की तेजी के साथ 233 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। हालांकि इट्राडे में 4 फीसदी तक भागा है। कंपनी का आज का हाई 239.74 रुपए हैं। आज ये शेयर 236 रुपए पर खुला था। वहीं, कल इसकी क्लोजिंग 229.17 रुपए पर हुई थी। कंपनी का मार्केट कैप 9,303 करोड़ रुपए और ट्रेडिंग वॉल्यूम 4,373,264 शेयर है। 1 हफ्ते में ये शेयर 5 फीसदी भागा है। वहीं, 1 महीने में इसने 16.80 फीसदी रिटर्न दिया है। 3 महीने में ये शेयर 4.72 फीसदी भागा है। जबकि जनवरी से अब तक इसने 36.02 फीसदी रिटर्न दिया है। 1 साल में इस शेयर ने 32.27 फीसदी और 3 साल में 702.76 फीसदी रिटर्न दिया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।