Goldman Sachs के तगड़े डाउनग्रेड के बाद आज क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण का शेयर शुरुआती कारोबार में 7 फीसदी तक फिसल गया। गोल्डमैन ने कंपनी की क्रेडिट क्वॉलिटी पर चिंता जताते हुए इसकी रेटिंग BUY से बदलकर SELL कर दी है। इसके साथ ही स्टॉक का टारगेट घटा कर 564 रुपए कर दिया गया है। Goldman Sachs का कहना है कि एसेट क्वालिटी की चिंताओं से अर्निंग्स की तस्वीर कमजोर दिख रही है। स्टॉक की डी-रेटिंग का फैसला स्ट्र्क्चरल है। ज्यादा उधारी के चलते कंपनी पर दबाव बढ़ सकता है। FY25-27 के लिए EPS अनुमान 40-51 फीसदी घटाया गया है। लोन ग्रोथ में सु्स्ती और कमजोर मार्जिन के चलते EPS घटाया गया है।
संपत्ति की गुणवत्ता संबंधी चिंताओं के कारण की आय की आय में बढ़त की संभावना धुंधली पड़ गई है। इसके चलते संरचनात्मक रूप से रेटिंग में गिरावट आई है। इंडस्ट्री और पूरे पोर्टफोलियो में ओवर लीवरेजिंग के कारण तनाव में और बढ़त की उम्मीद है। कंपनी पर तनाव का एक और कारण उधारकर्ताओं का ऋणग्रस्त होना है।
स्टॉक की चाल पर नजर डालें तो ये शेयर 11.25 बजे के आसपास 80.70 रुपए यानी 8.18 फीसदी की गिरावट के साथ 905 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 939.80 रुपए और दिन का लो 858 रुपए के आसपास है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,796 रुपए और 52 वीक लो 858.80 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 2,631,117 शेयर और मार्केट कैप 14,444 रुपए पर दिख रहा है।
ये स्टॉक 1 हफ्ते में 5.11 फीसदी भागा है। वहीं, 1 महीने में 5.3 फीसदी और 1 साल में 46 फीसदी टूटा है। जबकि 3 साल में इसने 65.3 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।