Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market news: बाजार के लिए मिलेजुले संकेत दिख रहे हैं। 3 अक्टूबर के बाद FIIs की कैश में सबसे बड़ी बिकवाली देखने को मिली है। एफआईआई ने कल करीब 11,756 करोड़ रुपए की बिकवाली की है। हालांकि कल 7 अक्टूबर के बाद DIIs की कैश में सबसे बड़ी खरीदारी भी देखने को मिली। एशियाई बाजारों भी मिलेजुले हैं

अपडेटेड Nov 29, 2024 पर 9:28 AM
Story continues below Advertisement
Stock Market : डॉलर इंडेक्स स्थिर रहा। लेकिन यह आठ सप्ताह की बढ़त के क्रम को तोड़ने की ओर अग्रसर है। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 105.99 के स्तर पर दिख रहा है

Market Today : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 29 नवंबर को बढ़त के साथ खुले है। गिफ्ट निफ्टी भी बढ़त के साथ 24,130 के आसपास कारोबार कर रहा है। कल भारतीय इक्विटी सूचकांक शुरुआती बढ़त को बरकरार रखने में विफल रहे और 28 नवंबर को वोलेटाइल सेशन में 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। नवंबर एफएंडओ एक्सपायरी और भू-राजनीतिक तनाव के बीच निफ्टी 24,000 से नीचे बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,190.34 अंक या 1.48 फीसदी की गिरावट के साथ 79,043.74 पर था और निफ्टी 360.70 अंक या 1.49 फीसदी की गिरावट के साथ 23,914.20 पर बंद हुआ था।

FIIs की कल 11,756 करोड़ की बिकवाली

बाजार के लिए मिलेजुले संकेत दिख रहे हैं। 3 अक्टूबर के बाद FIIs की कैश में सबसे बड़ी बिकवाली देखने को मिली है। एफआईआई ने कल करीब 11,756 करोड़ रुपए की बिकवाली की है। हालांकि कल 7 अक्टूबर के बाद DIIs की कैश में सबसे बड़ी खरीदारी भी देखने को मिली। एशियाई बाजारों भी मिलेजुले हैं। गिफ्ट निफ्टी हल्की बढ़त दिखा रहा है। कल Thanksgiving के मौके बंद थे US बाजार बंद थे।

आज से वायदा में 45 नए खिलाड़ी


आज से वायदा में 45 नए शेयरों की एंट्री हुई है। डीमार्ट के साथ 6 न्यू एज कंपनियां जोमैटो, Paytm, PB फिनटेक, नायका को जगह मिली है। BSE, CDSL और जियो फाइनेंशियल भी F&O का हिस्सा होंगे।

सेंसेक्स-बैंकेक्स के एक्सपायरी के दिन में बदलाव

SENSEX और BANKEX के एक्सपायरी के दिन में बदलाव किया गया है। अब सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी शुक्रवार के बजाय मंगलवार को होगी। वहीं BANKEX की मंथली एक्सपायरी अब महीने के आखिरी मंगलवार को होगी। ये सारे बदलाव अगले साल 1 जनवरी से लागू होंगे।

आज शाम Q2 GDP आंकड़े आएंगे

आज शाम देश के दूसरी तिमाही के GDP ग्रोथ के आंकड़े आएंगे। CNBC TV18 का अनुमान है कि GDP ग्रोथ की रफ्तार 6.5% रह सकती है।

गिफ्ट निफ्टी

गिफ्ट निफ्टी में आज बढ़त देखने को मिल रही है। यह 13 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 24,134 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

एशियन मार्केट

सोमवार को एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। फिलहाल निक्केई में 0.33 फीसदी और स्ट्रेट टाइम्स में 0.46 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। वहीं,ताइवान के बाजार में 0.28 फीसदी,कोस्पी में 1.60 फीसदी और हैंग सेंग में 0.78 फीसदी और शांघाई कंपोजिट में 1.49 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है।

यूएस बॉन्ड यील्ड

अमेरिका में 10-ईयर ट्रेजरी यील्ड 55 बेसिस प्वाइंट गिरकर 4.24 फीसदी हो गई। जबकि 2-ईयर बॉन्ड यील्ड 39 बेसिस प्वाइंट की गिरावट के साथ 4.21 फीसदी पर आ गया है।

डॉलर इंडेक्स में बढ़त

डॉलर इंडेक्स स्थिर रहा। लेकिन यह आठ सप्ताह की बढ़त के क्रम को तोड़ने की ओर अग्रसर है। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 105.99 के स्तर पर दिख रहा है।

Trading Plan: क्या निफ्टी दिसंबर सीरीज की शुरुआत में 24,000 तक वापसी कर सकता है, बैंक निफ्टी मूविंग एवरेज से ऊपर बना रह सकता है?

फंड एक्शन

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 28 नवंबर को 11,756 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 8,718 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।