Crompton Greaves Shares: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज हाहाकार मचा हुआ है। इजराइल और ईरान के बीच की लड़ाई के चलते घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) एक फीसदी से अधिक टूट गए। इस बिकवाली के माहौल में क्रॉम्पटन ग्रीव्स के शेयर भी लाल हैं लेकिन इसमें अधिक बिकवाली नहीं आ पाई। इसकी गिरावट को ₹100.68 करोड़ के ऑर्डर ने थाम लिया। फिलहाल बीएसई पर यह 0.48% की गिरावट के साथ ₹341.95 पर है। इंट्रा-डे में यह 1.69% फिसलकर ₹337.80 तक आ गया था।
कैसा ऑर्डर मिला है Crompton Greaves को?
क्रॉम्पटन ग्रीव्स को महाराष्ट्र एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (MEDA) से राज्य भर में 4500 ऑफ-ग्रिड सोलर फोटोवोल्टिक वाटर पंपिंग सिस्टम्स के सप्लाई और इंस्टॉलेशन का लेटर ऑफ अवार्ड मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट ₹100.68 करोड़ का है जिसमें जीएसटी शामिल नहीं है। यह कॉन्ट्रैक्ट मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी की पीएम कुसुम स्कीम के कंपोनेंट बी के तहत है। एग्रीमेंट के तहत क्रॉम्पटन राज्य के कई स्थानों पर सिस्टम्स के लिए डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग, ट्रांसपोर्टेशन, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग का काम करेगा। इस प्रोजेक्ट पर वर्क ऑर्डर की तारीख से 90 दिनों के भीतर काम पूरा करना है।
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 22.5% बढ़कर ₹169.5 करोड़, ऑपरेशनल रेवेन्यू 5.1% बढ़कर ₹2,060.6 करोड़, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 29.9% बढ़कर ₹264.4 करोड़ और मार्जिन 10.4% से बढ़कर 12.8% पर पहुंच गया। अब शेयरों की बात करें तो क्रॉम्पटन ग्रीव्स के शेयर पिछले साल 2 सितंबर 2024 को ₹483.65 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से सात महीने में यह 37.35% फिसलकर 7 अप्रैल 2025 को ₹303.00 पर आ गया था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।