Crompton Greaves Shares: बिकवाली की आंधी में भी हल्की गिरावट, ₹108 करोड़ के ऑर्डर से संभला शेयर

पंखे, पम्प, वाटर हीटल और एयर कूलर इत्यादि बनाने वाली क्रॉम्पटन ग्रीव्स (Crompton Greaves) को महाराष्ट्र सरकार से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। हालांकि घरेलू स्टॉक मार्केट में चौतरफा बिकवाली की आंधी में फिलहाल निवेशक घबराहट में शेयर बेच रहे हैं तो भाव टूट गए। चेक करें कंपनी को कितना बड़ा ऑर्डर मिला है और इस ऑर्डर के तहत क्या काम करना है?

अपडेटेड Jun 13, 2025 पर 11:08 AM
Story continues below Advertisement
बिकवाली के माहौल में Crompton Greaves के शेयरों की गिरावट को ₹100.68 करोड़ के ऑर्डर ने थाम लिया।

Crompton Greaves Shares: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज हाहाकार मचा हुआ है। इजराइल और ईरान के बीच की लड़ाई के चलते घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) एक फीसदी से अधिक टूट गए। इस बिकवाली के माहौल में क्रॉम्पटन ग्रीव्स के शेयर भी लाल हैं लेकिन इसमें अधिक बिकवाली नहीं आ पाई। इसकी गिरावट को ₹100.68 करोड़ के ऑर्डर ने थाम लिया। फिलहाल बीएसई पर यह 0.48% की गिरावट के साथ ₹341.95 पर है। इंट्रा-डे में यह 1.69% फिसलकर ₹337.80 तक आ गया था।

कैसा ऑर्डर मिला है Crompton Greaves को?

क्रॉम्पटन ग्रीव्स को महाराष्ट्र एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (MEDA) से राज्य भर में 4500 ऑफ-ग्रिड सोलर फोटोवोल्टिक वाटर पंपिंग सिस्टम्स के सप्लाई और इंस्टॉलेशन का लेटर ऑफ अवार्ड मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट ₹100.68 करोड़ का है जिसमें जीएसटी शामिल नहीं है। यह कॉन्ट्रैक्ट मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी की पीएम कुसुम स्कीम के कंपोनेंट बी के तहत है। एग्रीमेंट के तहत क्रॉम्पटन राज्य के कई स्थानों पर सिस्टम्स के लिए डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग, ट्रांसपोर्टेशन, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग का काम करेगा। इस प्रोजेक्ट पर वर्क ऑर्डर की तारीख से 90 दिनों के भीतर काम पूरा करना है।


कैसी है कारोबारी सेहत

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 22.5% बढ़कर ₹169.5 करोड़, ऑपरेशनल रेवेन्यू 5.1% बढ़कर ₹2,060.6 करोड़, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 29.9% बढ़कर ₹264.4 करोड़ और मार्जिन 10.4% से बढ़कर 12.8% पर पहुंच गया। अब शेयरों की बात करें तो क्रॉम्पटन ग्रीव्स के शेयर पिछले साल 2 सितंबर 2024 को ₹483.65 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से सात महीने में यह 37.35% फिसलकर 7 अप्रैल 2025 को ₹303.00 पर आ गया था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।

Stock Market Crash: शेयर बाजार में इन 5 कारणों से मची तबाही

Sensex-Nifty's Big Fall: 10 सेकंड में ₹700000 करोड़ स्वाहा, Sensex के सभी शेयर लाल, 1100 अंकों की भारी गिरावट

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma

First Published: Jun 13, 2025 10:27 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।