Avenue Supermarts Stock Price: D-Mart सुपरमार्केट चेन की ओनर एवेन्यू सुपरमार्ट्स के निवेशकों के लिए 30 जुलाई का दिन शानदार बीता। कंपनी के शेयर में दिन में 8 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। BSE पर कीमत 4324 रुपये के हाई तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 7 प्रतिशत बढ़त के साथ 4285.15 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी ने एक दिन पहले शेयर बाजारों को बताया था कि उसने पंजाब के पठानकोट में एक नया स्टोर खोला है। इसके बाद उसके स्टोर्स की संख्या 426 हो गई है।
एवेन्यू सुपरमार्ट्स दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी की कंपनी है। अप्रैल-जून 2025 तिमाही में D-Mart के 11 नए स्टोर खुले। कंपनी ने स्टैंडअलोन बेसिस पर वित्त वर्ष 2025 में 50 नए स्टोर खोले। एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने एक इनवेस्टर कॉल में एनालिस्ट्स को बताया है कि कंपनी आगे और स्टोर खोलेगी। क्विक कॉमर्स से मिल रहे कॉम्पिटीशन से इसकी फाइनेंशियल परफॉरमेंस पर असर पड़ने की संभावना नहीं है। D-Mart का मानना है कि वैल्यू रिटेल में कई दशकों तक ग्रोथ के अवसर हैं।
6 महीने में 20 प्रतिशत उछला D-Mart
कंपनी का मार्केट कैप 2.8 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है। शेयर एक साल पहले के भाव से 14 प्रतिशत नीचे है। वहीं 6 महीने में 20 प्रतिशत उछल चुका है। एवेन्यू सुपरमार्ट्स में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 74.65 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 5484 रुपये है, जो 24 सितंबर 2024 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 3337.10 रुपये 3 मार्च 2025 को देखा गया।
एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर को ट्रैक करने वाले 31 एनालिस्ट्स में से 13 ने इसे 'सेल' रेटिंग दी है। 9 ने 'बाय' और 9 ने 'होल्ड' रेटिंग दी है। गोल्डमैन सैक्स ने 'सेल' रेटिंग के साथ 3400 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस, मॉर्गन स्टेनली ने 'अंडरवेट' कॉल के साथ 3260 रुपये का टारगेट दिया है। मैक्वेरी ने 'अंडरपरफॉर्म' कॉल के साथ 3000 रुपये प्रति शेयर का टारगेट सेट किया है। वहीं दूसरी ओर CLSA ने 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग के साथ 5549 रुपये का टारगेट सेट किया है।
D-Mart को जून तिमाही में कितना मुनाफा
D-Mart का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 0.11 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 772.81 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले मुनाफा 563.14 करोड़ रुपये था। कंपनी के इक्विटी होल्डर्स के लिए मुनाफा भी लगभग इतना ही कम होकर 772.97 करोड़ रुपये रहा, जो जून 2024 तिमाही में 773.82 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 16359.70 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले रेवेन्यू 14069.14 करोड़ रुपये था।
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड बेसिस पर ऑपरेशंस से रेवेन्यू बढ़कर 59,358.05 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले रेवेन्यू 50,788.83 करोड़ रुपये था। शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़कर 2,707.45 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 2,535.61 करोड़ रुपये था।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।