Dabur India Share Price- देश की दिग्गज FMCG कंपनी डाबर इंडिया। क्या आप जानते है कि कि डाबर इंडिया के नाम में हिंदी की देवनागरी लिपी ने अहम योगदान निभाया है। नहीं जानते ? कोई बात नहीं । आज हम " Do You Know" में डाबर इंडिया के दिलचस्प कहानी के बारे में जानेंगे। सबसे पहले आपको बता देंते है कि कंपनी के ओनर एसके Burman ने कंपनी का नाम देवनागरी Daktar Burman के नाम से रखा था। कंपनी 138 साल पुरानी एफएमसीजी कंपनी है।
आपको बता दें कि कंपनी 4 महाद्वीपों के 100 से भी ज्यादा देशों में कारोबार करती है। दिलचस्प बात यह है कि कंपनी के मशहूर ब्रांड हाजमोला की रोजना 3.1 करोड़ गोलियां कंज्यूम (खाई) जाती हैं। यानी हर सेकेंड देश में करीब 360 हाजमोला की गोलियां खाई जाती है।
कंपनी का आंवला हेयर ऑयल, च्यवनप्राश भी मशहूर ब्रांड है और रोजाना करीब 88 लाख लोग कंपनी के तेल का इस्तेमाल करते हैं। वहीं रोजाना 63 लाख चम्मच च्यवनप्राश खाया जाता है। साथ ही देश में रोजाना 20 लाख ग्लास रियल जूस पिया जाता है।
20 दिसंबर के कारोबार में डाबर इंडिया का शेयर एनएसई पर 3.20 बजे के आसपास 10.25 रुपये यानी 1.74 फीसदी की गिरावट के साथ 579 के आसपास कारोबार कर रहा था। स्टॉक का डे हाई 582.40 रुपये है जबकि डे लो 569.55 रुपये है। स्टॉक का 52 वीक हाई 610.75 रुपये है जबकि 52 वीक लो 482.25 रुपये का है। कंपनी का मार्केट कैप 102,576 करोड़ रुपये है। वर्तमान में स्टॉक का वॉल्यूम 8,060,128 शेयरों का हैं।