Market News : निफ्टी पर सबसे ज़्यादा बढ़ने वाले शेयरों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फाइनेंस, टीसीएस शामिल रहे। जबकि, निफ्टी के सबसे ज्यादा नुकसान वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स शामिल थे। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में 0.7 फीसद की बढ़त हुई।
सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तोऑटो इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट आई, जबकि आईटी इंडेक्स में 2.6 फीसदी की बढ़त हुई, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.2 फीसदी की तेजी आई। वहीं, रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली।
आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल
SAMCO सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव्स रिसर्च एनालिस्ट,धुपेश धमेजा ने कहा "निफ्टी 25,000 के मनोवैज्ञानिक रेजिस्टेंस और 24,500-24,400 के मजबूत सपोर्ट के बीच घूम रहा है। इन्हीं स्तरों पर 20-और 50-DEMA के क्लस्टर स्थिति हैं। इस जोन में ओपन पोजीशन की बढ़त रेंज बाउंड सेटअप का संकेत है। जबकि 50 के पास स्थित RSI बाजार की दिशा साफ न होने का संकेत है।"
एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि निफ्टी 100 से ज़्यादा अंक चढ़कर 24,979 पर बंद हुआ। आज बाजार में रिकवरी जारी रही और यह 21EMA से ऊपर टिका रहा। RSI ने 50 से ऊपर एक बुलिश क्रॉसओवर दिया है जो पॉजिटिव मोमेंटम का संकेत दे रहा है। 24,820-24,750 से ऊपर टिके रहने पर निफ्टी 25,160 और इससे भी ऊपर की ओर बढ़ सकता है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 24,820-24,750 पर सपोर्ट बना हुआ है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।