जर्मनी के म्युनिक में IAA मोबिलिटी कार शो का शानदार आगाज, चाइनीज कंपनियों ने दिखाया अपना दम

IAA Mobility Car Show:IAA मोबिलिटी, ऑटोमोटिव इवेंट 8-14 सितंबर तक जर्मनी के म्युनिक में आयोजित होगा। यह आयोजन दो भागों में विभाजित है। इसमें से पहला है एक ट्रेड फेयर और दूसरा है शहर में ओपन स्पेस इसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल, AI और ऑटोनॉमस ड्राइविंग पर ज्यादा फोकस है

अपडेटेड Sep 10, 2025 पर 2:15 PM
Story continues below Advertisement
IAA मोबिलिटी में भाग लेने वाली 55 फीसदी कंपनियां जर्मनी से बाहर की हैं। यहां कई प्रमुख चीनी ऑटोमोटिव ब्रांड भाग ले रहे हैं। चीन, यूरोप में तेजी से अपने कारोबार का विस्तार कर रहा है

IAA Mobility Car Show : जर्मनी के म्युनिक में IAA मोबिलिटी का शानदार आगाज हुआ है। 8 सितंबर से शुरु हुए इस कार शो में EV, AI और ड्राइवरलेस कार पर ज्यादा फोकस है। इस ऑटो शो में पहली बार 55 फीसदी कंपनियां जर्मनी के बाहर की हैं। यूरोप मार्केट में कारोबार बढ़ाने के लिए चीन की Xpeng, Leap Motor, BYD ने नए मॉडल शोकेस किए हैं। म्युनिक कार शो का जायजा लिया सीएनबीसी-आवाज़ संवाददाता दिपाली राणा ने।

दिपाली राणा ने बताया कि IAA मोबिलिटी, ऑटोमोटिव इवेंट 8-14 सितंबर तक जर्मनी के म्युनिक में आयोजित होगा। यह आयोजन दो भागों में विभाजित है। इसमें से पहला है एक ट्रेड फेयर (trade fair) और दूसरा है शहर में ओपन स्पेस (open space) इसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric vehicle), AI और ऑटोनॉमस ड्राइविंग (autonomous driving) पर ज्यादा फोकस है। इसमें 55 फीसदी भागीदारी जर्मनी से बाहर की कंपनियों की है।

IAA मोबिलिटी में भाग लेने वाली 55 फीसदी कंपनियां जर्मनी से बाहर की हैं। यहां कई प्रमुख चीनी ऑटोमोटिव ब्रांड भाग ले रहे हैं। चीन, यूरोप में तेजी से अपने कारोबार का विस्तार कर रहा है। इमें Xpeng, Leap Motor, BYD जैसे कुछ बड़े चाइनीज ब्रांड भाग ले रहे हैं। मर्सिडीज-बेंज ने GLC इलेक्ट्रिक प्रदर्शित की है, जिसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। BMW ने iX3 प्रदर्शित की है। इसे भी भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा स्कोडा और वोक्सवैगन ने भी अपनी कॉन्सेप्ट कारों का प्रदर्शन किया है।


म्यूनिख में चल रहे IAA Mobility 2025 ऑटो शो में इस बार इलेक्ट्रिक कारों ने पूरी बाजी मार ली। Volkswagen (फॉक्सवैगन), Mercedes-Benz (मर्सिडीज-बेंज) और Skoda (स्कोडा) जैसी दिग्गज कंपनियों ने अपने कॉन्सेप्ट मॉडल्स पेश करके फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की झलक दिखाई। Skoda (स्कोडा) ने अपने नए कॉन्सेप्ट एसयूवी Epiq (एपिक) से पर्दा उठाया। यह कंपनी की नई डिजाइन फिलॉसफी मॉडर्न सॉलिड पर बनी पहली कार है।

Volkswagen (फॉक्सवैगन) ने इस ऑटो शो में अपनी नई कॉन्सेप्ट SUV ID. Cross (एसयूवी आईडी. क्रॉस) पेश की। यह एक किफायती इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी के रूप में उतारी जाएगी। इस शो का सबसे बड़ा आकर्षण Mercedes-Benz GLC EV (मर्सिडीज-बेंज जीएलसी ईवी) रही। कंपनी का दावा है कि यह अब तक का उनका सबसे अहम इलेक्ट्रिक मॉडल है।

 

CarTrade Share : JM फाइनेंशियल की रिपोर्ट के बाद CarTrade में भारी गिरावट, जानिए क्या कहती है ये रिपोर्ट

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 10, 2025 2:05 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।