Market outlook : ट्रस्ट म्यूचुअल फंड के संदीप बागला का कहना है कि बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के साथ ही आगे आने वाले सालों में रक्षा खर्च में भारी बढ़ोतरी की संभावना है। उनका मानना है कि डिफेंस शेयरों में आगे कई सालों तक तेजी कायम रह सकती है। उनके मुताबिक यह एक ऐसा सेक्टर है जो जिसमें आगे लॉन्ग टर्म में बड़े निवेश रिटर्न मिल सकते हैं। उन्हें उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में महंगाई में कमी आएगी और बारिश भी सामान्य रहेगी। इसके चलते आर्थिक विकास और कॉर्पोरेट अर्निंग्स में बढ़त देखने को मिलेगी। ट्रस्ट म्यूचुअल फंड के सीईओ संदीप ने मनीकंट्रोल को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि अर्निंग्स ग्रोथ के मामले में कुछ तिमाहियों के बाद तस्वीर बेहतर होने की उम्मीद है।
अगर स्थिति और खराब होती है तो क्या आपको रुपये में और कमजोरी आने की आशंका है?
इस सवाल के जवाब में संदीप बागला ने कहा कि ग्लोबल इकोनॉमी की स्थिति काफी अनिश्चित है। अमेरिका में मंदी और महंगाई का डर है। यह एक ऐसी स्थिति है जिसे महंगाई जनित मंदी कहा जा सकता है। महंगाई जनित मंदी के लिए क्या नीति होनी चाहिए यह साफ नहीं है। क्योंकि ब्याज दरों में कटौती से महंगाई बढ़ेगी और ब्याज दरों में बढ़त से ग्रोथ की संभावनाओं को नुकसान पहुंच सकता है। इस बात की पूरी संभावना है कि ग्लोबल करेंसीज में भारी वोलैटिलिटी आएगी और भारतीय रुपया भी इसकी चपेट में आ सकता है। अगर सीमा पर तनाव जारी रहा तो इस बात की पूरी संभावना है कि रुपया कमजोर पड़ सकता है।
अब तक आए कंपनियों के नतीजों को देखते हुए अर्निंग सीजन पर आपकी क्या राय है ? क्या आपको वित्त वर्ष 2026 की अर्निंग ग्रोथ को लेकर कोई बड़ा जोखिम नजर आता है?
अब तक आए नतीजे मिले-जुले रहे हैं। आरबीआई की तरफ से ब्याज दरों में कटौती करने तथा तरलता बढ़ाने से भारतीय अर्थव्यवस्था में नई ऊर्जा आ सकती है। ग्लोबल टैरिफ और भू-राजनीतिक अनिश्चितताएं निकट अवधि में कंपनियों की कमाई पर निगेटिव असर डाल सकती हैं। उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में महंगाई कम होगी और बारिश भी सामान्य रहेगी। इसके चलते आर्थिक विकास और कॉर्पोरेट अर्निंग्स में बढ़त देखने को मिलेगी। अर्निंग्स ग्रोथ के मामले में कुछ तिमाहियों के बाद तस्वीर बेहतर होने की उम्मीद है।
क्या कोई खास सेक्टर है जिस पर आप निवेशकों को दांव लगाने की सलाह देंगे, विशेष रूप से मार्च तिमाही के नितीजों के बाद?
इसके जवाब में संदीप बागला ने कहा कि वे सेविंग के फाइनेंशियलाइजेशन, फिजिकल असेट के क्रिएशन, डिजिटलीकरण और कंजम्प्शन के प्रीमियमाइजेशन जैसे थीम पर फोकस करते हुए बुलिश नजरिया रखते हैं। निवेशकों के लिए बेहतर होगा कि वे ग्रोथ ओरिएंटेड डाइवर्सिफाइड इक्विटी एमएफ योजनाओं के जरिए निवेश करें तथा भारत की मजबूत ग्रोथ स्टोरी से फायदा उठाने के लिए लंबी अवधि के लिए निवेश करें।
क्या आप आईटी क्षेत्र को लेकर सतर्क हैं? आपके विचार में इस क्षेत्र में खरीदारी शुरू करने का सही समय कब होगा?
इसका जवाब देते हुए संदीप ने कहा कि ग्लोबल ग्रोथ की संभावनाओं से जुड़ी अनिश्चितताओं को देखते हुए वे आईटी सेक्टर को लेकर सतर्क हैं और इस सेक्टर पर अंडरवेट हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।