अगस्त में रिटेल महंगाई एक बार फिर 7 फीसदी पर आ गई है। ये जुलाई में 6.71 फीसदी पर थी। बढ़ती महंगाई को देखते हुए लगता है कि आरबीआई सितंबर में होने वाली अपने नीति बैठक में रेपो रेट में 0.45- 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकता है। ये बातें Ladderup Wealth Management के मैनेजिंग डायरेक्टर राघवेंद्र नाथ (Raghvendra Nath) ने मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में कही हैं। इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि निजी कंपनियों की तरफ से क्षमता विस्तार पर होने वाले निवेश में तेजी आने के साथ ही इस वित्त वर्ष के अंत तक लोन ग्रोथ में अच्छी तेजी आने की संभावना है।