Daily Voice : अधिकांश मार्केट एक्सपर्ट्स बड़ी उत्सुकता से अमेरिकी चुनावों का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन ट्रस्ट म्यूचुअल फंड के मिहिर वोरा का मानना है कि अमेरिकी चुनाव भारतीय शेयरों के लिए उतने महत्वपूर्ण नहीं हैं। उनके मुताबिक वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के आंकड़ों के मोर्चे पर, बैंकों, मेटल, तेल और गैस, FMCG और कुछ लार्ज-कैप IT शेयरों की आय में गिरावट की संभावना है। फंड मैनेजमेंट का 29 साल से ज़्यादा क अनुभव रखने वाले अनुभवी फाइनेंस प्रोफेशनल मिहिर का मानना है कि कई हाई-ग्रोथ सेगमेंट में निवेश के मौके मुख्य रूप से स्मॉल-कैप या मिड-कैप में हैं।