Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Market Today- गुरुवार को एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है। हालांकि वॉल स्ट्रीट पर बढ़त दर्ज की गई, जहां नतीजों के मौसम की मजबूत शुरुआत के बीच डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। अमेरिका में 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड 44 बीपीएस बढ़कर 4.02 फीसदी पर दिख रही है। 2-वर्षीय बांड यील्ड 16 बीपीएस बढ़कर 3.94 फीसदी पर नजर आ रही है
Stock Marke : विप्रो आज दूसरी तिमाही के नतीजों के साथ बोनस का भी एलान करेगी। दूसरी तिमाही में कंपनी का डॉलर रेवेन्यू एक परसेंट बढ़ सकता है। वहीं एक्सिस बैंक के रिजल्ट पर भी बाजार की नजर रहेगी
Market overview : बाजार ने आज अच्छी तेजी के साथ शुरुआत की थी। लेकिन ये तेजी टिक नहीं पाई। फिलहाल सेंसेक्स निफ्टी लाल निशान में दिख रहे हैं। निफ्टी में 146.30 अंक या 0.59 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है। वहीं, सेंसेक्स 329.38 अंक यानी 0.40 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 318.76 अंक या 0.39 फीसदी गिरकर 81,501.36 पर और निफ्टी 86 अंक या 0.34 फीसदी गिरकर 24,971.30 पर बंद हुआ था। करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
गिफ्ट निफ्टी
गिफ्ट निफ्टी ब्रॉडर मार्केट के लिए अच्छे संकेत दे रहा है। यह इंडेक्स 46 अंक यानी 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 25,048 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी फ्यूचर्स 25,042 के आसपास ट्रेड कर रहा है।
एशियाई बाजार
गुरुवार को एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है। हालांकि वॉल स्ट्रीट पर बढ़त दर्ज की गई, जहां नतीजों के मौसम की मजबूत शुरुआत के बीच डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। टॉपिक्स में 0.8 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, निक्केई 0.46 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। जबकि ताइवान के बादार में 0.49 फीसदी की तेजी है। कोस्पी 0.03 फीसदी की मामूली बढ़त दिखा रहा है।
अमेरिका बाजार
बुधवार को डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में तेजी आई और यह रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। वॉल स्ट्रीट के दो अन्य बेंचमार्क इंडेक्स भी उच्च स्तरों पर बंद हुए। एसएंडपी 500 इंडेक्स 27.21 अंक या 0.47 फीसदी बढ़कर 5,842.47 अंक पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 51.49 अंक या 0.28 फीसदी बढ़कर 18,367.08 पर बंद हुआ। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 337.28 अंक या 0.79 फीसदी बढ़कर 43,077.70 पर बंद हुआ।
US बॉन्ड यील्ड
अमेरिका में 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड 44 बीपीएस बढ़कर 4.02 फीसदी पर दिख रही है। 2-वर्षीय बांड यील्ड 16 बीपीएस बढ़कर 3.94 फीसदी पर नजर आ रही है।
डॉलर इंडेक्स सपाट
आगामी अमेरिकी चुनाव को लेकर बनी अनिश्चितता और अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मजबूती के कारण गुरुवार को डॉलर 11 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जिससे यह अनुमान लगाया गया कि फेडरल रिजर्व अन्य देशों के अपने समकक्षों की तुलना में ब्याज दरों में ढील देने में कम आक्रामक रहेगा। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 103.51 पर नजर आ रहा है।
निफ्टी की 4 कंपनियों के नतीजे आज, वायदा की 5 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार
नतीजों के लिहाज से आज बड़ा दिन है। आज निफ्टी की चार कंपनियां इंफोसिस, विप्रो, एक्सिस बैंक और नेस्ले के रिजल्ट आएंगे। साथ ही LTM, पॉलीकैब समेत वायदा की 5 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।
RIL: बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट तय
रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 28 अक्टूबर तय की गई है। बोनस शेयर के लिए किए गए एलान के मुताबिक कंपनी के हर 1 शेयर पर एक शेयर मिलेगा।
आज खुलेगा कोचीन शिपयार्ड का OFS
आज कोचीन शिपयार्ड का ऑफर फॉर सेल रिटेल के लिए खुलेगा। नॉन रिटेल का हिस्सा 2 गुना से ज्यादा भरा है। अतिरिक्त ढाई परसेंट हिस्सेदारी बेचने के लिए सरकार ग्रीन शू ऑप्शन का इस्तेमाल करेगी। ऑफर की फ्लोर प्राइस 1540 रुपए प्रति शेयर है।
बजाज ऑटो के नतीजे अनुमान के पास
दूसरी तिमाही में बजाज ऑटो के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं। कंपनी का मुनाफा 9 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है। करीब 210 करोड़ के LTCG टैक्स का कंपनी को प्रॉफिट पर असर दिखा है। आय में 22 परसेंट का उछाल आया। मार्जिन भी उम्मीद के मुताबिक रहे हैं।
अनुमान से कमजोर रहे L&T टेक के नतीजे
दूसरी तिमाही में L&T TECH के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं। मुनाफा करीब 2 फीसदी तो डॉलर रेवेन्यू 4 फीसदी बढ़ा है। मार्जिन का आंकड़ा भी उम्मीद से कम आया है। वही Mphasis का कॉन्सटेंट रेवेन्यू उम्मीद से बेहतर 2.4 फीसदी पर आया है। मार्जिन अनुमान से कहीं बेहतर रहे हैं। BFS सेक्टर में तिमाही आधार पर 3.2 फीसदी की ग्रोथ रही है।
आज IT दिग्गज इंफोसिस के दूसरी तिमाही के नतीजे आएंगे। इस अवधि में कंपनी का डॉलर रेवेन्यू 3.6 फीसदी बढ़ सकता है। मुनाफे में 6 फीसदी से ज्यादा की बढ़त संभव है। मार्जिन में भी सुधार की उम्मीद है।
बोनस और नतीजों का एलान करेगी विप्रो, 9% बढ़ सकता है एक्सिस बैंक का मुनाफा
विप्रो आज दूसरी तिमाही के नतीजों के साथ बोनस का भी एलान करेगी। दूसरी तिमाही में कंपनी का डॉलर रेवेन्यू एक परसेंट बढ़ सकता है। वहीं एक्सिस बैंक के रिजल्ट पर भी बाजार की नजर रहेगी। बैंक मुनाफा करीब 9 फीसदी बढ़ सकता है। लेकिन नेट इंटरेस्ट मार्जिन पर दबाव संभव है।
वायदा की 5 कंपनियों के नतीजे आज, 20% बढ़ सकता है पॉलीकैब का रेवेन्यू
हैवेल्स, पॉलीकैब, टाटा केमिकल समेत वायदा की 5 कंपनियों के भी नतीजे आज ही आने वाले है। पॉलीकैब का रेवेन्यू 20% बढ़ सकता है। कंपनी के मुनाफे में 4% की बढ़त संभव है। लेकिन मार्जिन पर दबाव मुमकिन है।
FII और DII फंड फ्लो
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 16 अक्टूबर को 3,436 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 2,256.29 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।