अगले हफ्ते कैसी रह सकती है शेयर बाजार की चाल? मार्केट पर दिखेगा इन इवेंट्स का असर

शेयर बाजार ने दिवाली वाले सप्ताह में 1 नवंबर को राहत की सांस ली और सूचकांकों में आधा पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई। इससे पहले शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी। बाजार में फिलहाल डोमेस्टिक इनवेस्टर्स की तरफ से जबरदस्त निवेश देखने को मिल रहा है, जबकि फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FIIs) बाजार से लगातार पैसे निकाल रहे हैं। 4 नवंबर से शुरू हो रहा संवत 2081 का पहला हफ्ता ग्लोबल इवेंट्स की वजह से काफी व्यस्त रहने वाला है

अपडेटेड Nov 03, 2024 पर 3:41 PM
Story continues below Advertisement
शेयर बाजार ने दिवाली वाले सप्ताह में 1 नवंबर को राहत की सांस ली और सूचकांकों में आधा पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई।

शेयर बाजार ने दिवाली वाले सप्ताह में 1 नवंबर को राहत की सांस ली और सूचकांकों में आधा पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई। इससे पहले शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी। बाजार में फिलहाल डोमेस्टिक इनवेस्टर्स की तरफ से जबरदस्त निवेश देखने को मिल रहा है, जबकि फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FIIs) बाजार से लगातार पैसे निकाल रहे हैं।

4 नवंबर से शुरू हो रहा संवत 2081 का पहला हफ्ता ग्लोबल इवेंट्स की वजह से काफी व्यस्त रहने वाला है। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव, FOMC बैठक, ब्याज दर को लेकर बैंक ऑफ इंग्लैंड के फैसले, सितंबर तिमाही अर्निंग और FII मूड आदि घटनाक्रम के मद्देनजर शेयर बाजार सीमित दायरे में कारोबार कर सकता है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में वेल्थ मैनेजमेंट के हेड सिद्धार्थ खेमका ने बताया, 'बाजार में सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।'

अगले हफ्ते ये अहम घटनाक्रम बाजार को प्रभावित कर सकते हैं:


अमेरिकी चुनाव

ग्लोबल स्तर पर सभी की नजरें 5 नवंबर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर होंगी। चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है।

FOMC मीटिंग

निवेशकों की नजर 7 नवंबर को होने वाली अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक पर होगी, जिसमें ब्याज दर को लेकर फैसला होगा।

ज्यादातर एक्सपर्ट्स और अर्थशास्त्री का अनुमान है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व नवंबर और दिसंबर में ब्याज दर में 0.25-0.25 पर्सेंट की बढ़ोतरी कर सकता है।

बैंक ऑफ इंग्लैंड का ऐलान, ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा

बैंक ऑफ इंग्लैंड भी 7 नवंबर को ब्याज दरों के बारे में ऐलान करेगा। ज्यादातर जानकारों का मानना है कि इनफ्लेशन में गिरावट को देखते हुए ब्रिटेन का केंद्रीय बैंक ब्याज दर में 0.25 पर्सेंट की कटौती कर सकता है।

कॉरपोरेट नतीजे

इस हफ्ते तकरीबन 500 कंपनियां सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी। स्टेट बैंक, टाटा मोटर्स, डॉ. रेड्डीज लैब्स, टाइटन, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अपोलो हॉस्पिटल्स, ट्रेंट, एशियन पेंट्स जैसी कई निफ्टी 50 कंपनियां अपने तिमाही नतीजों का ऐलान करेंगी।

डोमेस्टिक इकोनॉमिक डेटा

अगले हफ्ते HSBC 4 और 6 नवंबर को HSBC मैन्युफैक्चरिंग एंड सर्विसेज PMIs का फाइनल डेटा जारी किया जाएगा। शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, अक्टूबर में मैन्युफैक्चरिंग बढ़कर 57.4 हो गया है, जो सितंबर में 56.5 था। फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व के 1 नवंबर के आंकड़े का ऐलान 8 नवंबर को किया जाएगा।

FII फ्लो

अर्निंग और इकोनॉमिक डेटा के मुताबिक, शेयर बाजार का फोकस FII और DII गतिविधि पर भी होगा, क्योंकि फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FIIs) पिछले महीने के दौरान नेट सेलर्स रहे हैं।

IPO

अगले हफ्ते प्राइमरी मार्केट काफी एक्टिव रहने वाला है, क्योंकि मेनबोर्ड सेगमेंट में कुल 18,534 करोड़ रुपये के 4 बड़े IPO खुलेंगे। इसके अलावा, SME सेगमेंट में कुछ IPO देखने को मिलेंगे, जबकि लिस्टिंग मोर्चे पर एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर की एंट्री 4 नवंबर को होगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।