Davangere Sugar Share: दो साल में 430% रिटर्न, भारत ने 2025 तक 20% इथेनॉल ब्लेंडिंग का रखा है लक्ष्य

Davangere Sugar Share Price: पिछले एक महीने में दावणगेरे शुगर कंपनी के शेयरों में करीब 14 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले एक साल में स्टॉक ने 13 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले दो सालों में इसके निवेशकों को 431 फीसदी का तगड़ा मुनाफा हुआ है

अपडेटेड Jun 24, 2024 पर 5:20 PM
Story continues below Advertisement
हाल ही में चीनी की मिनिमम सेलिंग प्राइस (MSP) से जुड़ी खबरों के बीच शुगर स्टॉक्स में दमदार रैली देखी गई है।

हाल ही में चीनी की मिनिमम सेलिंग प्राइस (MSP) से जुड़ी खबरों के बीच शुगर स्टॉक्स में दमदार रैली देखी गई है। अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर शुगर स्टॉक की तलाश में हैं तो दावणगेरे शुगर कंपनी के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। केंद्रीय पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्री ने हाल ही में घोषणा की है कि भारत मई तक 15 फीसदी इथेनॉल ब्लेंडिंग रेट पर पहुंच गया है और 2025 तक 20 फीसदी का टारगेट हासिल करने की योजना बना रहा है। बता दें कि दावणगेरे शुगर कंपनी एक पेनी स्टॉक है, जिसके शेयर आज 24 जून को 2.31 फीसदी की गिरावट के साथ 8.88 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। यह शुगर, सस्टेनेबल पावर और इथेनॉल सॉल्यूशन में लीडिंग कंपनी है।

क्या है Davangere Sugar Company का प्लान

दावणगेरे शुगर कंपनी ने अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को चीनी से आगे बढ़ाकर सस्टेनेबल पावर और इथेनॉल सॉल्यूशन तक बढ़ाया है। कंपनी इथेनॉल की बढ़ती मांग का फायदा उठाने की कोशिश कर रही है। इथेनॉल ब्लेंडिंग टारगेट में बढ़ोतरी से गन्ने के बाय-प्रोडक्ट इथेनॉल की मांग में बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे दावणगेरे शुगर कंपनी सहित चीनी कंपनियों को लाभ होने की उम्मीद है। हाल ही में कंपनी ने अनाज डिस्टिलरी की क्षमता में 45 KLPD की बढ़ोतरी की घोषणा की है।


बैंकों के साथ वित्तीय समझौता पूरा हो चुका है और सिविल वर्क्स में लगभग 2 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। मशीनरी सप्लायर्स के साथ बातचीत पूरी हो चुकी है। यह कंपनी और लोकल एग्रीकल्चरल कम्युनिटी के लिए एक अहम उपलब्धि है।

गन्ने के रकबे में 4.5 फीसदी की बढ़ोतरी

आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि इस वर्ष गन्ने के रकबे में 4.5 फीसदी की वृद्धि हुई है, जो चीनी मिलों को अधिक कच्चा माल उपलब्ध करा सकता है। उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे प्रमुख चीनी उत्पादक राज्यों में अनुकूल मौसम की स्थिति के कारण अब तक फसल अच्छी रही है। इथेनॉल ब्लेंडिंग के अधिक टारगेट और गन्ने की खेती में बढ़ोतरी से चीनी कंपनियों को संभावित रूप से फायदा हो सकता है। कंपनी ने हाल ही में 15,000 एकड़ अतिरिक्त गन्ना उगाने का लक्ष्य घोषित किया था। इसके अलावा, चीनी के लिए MSP संभावित रूप से मौजूदा स्तर से बढ़ सकता है। वर्तमान मे दावणगेरे शुगर कंपनी अपने शुगर प्लांट में 6000 TCD (प्रति दिन गन्ने की पेराई का टन) की क्षमता का दावा करती है।

कैसा रहा है Davangere Sugar Company के शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में दावणगेरे शुगर कंपनी के शेयरों में करीब 14 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले एक साल में स्टॉक ने 13 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले दो सालों में इसके निवेशकों को 431 फीसदी का तगड़ा मुनाफा हुआ है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।