DCX India Listing: दमदार लिस्टिंग, NSE पर 38.65% प्रीमियम के साथ 287 रुपए पर लिस्ट हुए शेयर

DCX India Share Listing: कंपनी के इश्यू को निवेशकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी और यह 69.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था

अपडेटेड Nov 11, 2022 पर 10:36 AM
Story continues below Advertisement
DCX India Systems के IPO का इश्यू प्राइस 207 रुपए था
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    DCX Systems Listing: डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर की दिग्गज कंपनी डीसीएक्स सिस्टम्स (DCX Systems) ने आईपीओ निवेशकों को शानदार लिस्टिंग गेन (Listing Gain) दिया। इसके शेयर 207 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले आज 11 नवंबर को बीएसई पर 286.25 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए यानी कि आईपीओ निवेशकों को करीब 39 फीसदी का Premium मिला।

    इसके बाद यह आगे और ऊंचाई पर पहुंच गया। इंट्रा-डे में इसने 304.85 रुपये का हाई लेवल छू दिया। फिलहाल बीएसई पर यह 45 फीसदी से अधिक प्रीमियम पर 301.20 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसके 500 करोड़ रुपये के आईपीओ को भी निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था। यह इश्यू करीब 70 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

    DCX Systems IPO को मिला था शानदार रिस्पांस


    डीसीएक्स सिस्टम्स का आईपीओ 31 अक्टूबर-2 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। 500 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के तहत 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। प्राइस बैंड 197-207 रुपये और लॉट साइज 72 शेयरों का था।

    इस इश्यू को हर श्रेणी के निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला। क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 84.32 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (NII) का 43.97 गुना और खुदरा निवेशकों का 61.77 गुना सब्सक्राइब हुआ था। ओवरऑल यह इश्यू 69.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

    DCX Systems का क्या है कारोबार

    DCX Systems बेंगलूरु की एक कंपनी है जो केबल्स और वायर हार्नेस एसेंबलीज तैयार करती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो इसका ऑपरेशनल रेवेन्यू वित्त वर्ष 2020 में 449 करोड़ रुपये से 56.64 फीसदी की सीएजीआर (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़कर वित्त वर्ष 2022 में 1102 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का ऑर्डर बुक भी इस अवधि में 1941 करोड़ रुपये से उछलकर 2369 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    Tags: #IPO

    First Published: Nov 11, 2022 10:04 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।