Credit Cards

बाजार गिरावट पर बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने डीसीएक्स सिस्टम्स, मझगांव डॉक, हुडको और एमएंडएम फाइनेंशियल में कराई ट्रेडिंग

Hudco के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने इसमें खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 209 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। Hudco के शेयर में 210/211 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 206.5 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड May 09, 2025 पर 6:26 PM
Story continues below Advertisement
DCX Systems पर Chola Securities के धर्मेश कांत ने 289 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की राय दी

कारोबारी हफ्ते आखिरी दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज यस बैंक, यूनियन बैंक, टाइटन, भारत फोर्ज और यूपीएल के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं एलएंडटी, टाटा मोटर्स, एबीबी इंडिया, बीईएल और चंबल फर्टिलाइजर्स में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि एमएंडएम फाइनेंशियल, अपोलो टायर्स, टॉरेंट पावर, डीएलएफ और इंडियन होटल्स में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि एमसीएक्स, मैक्रोटेक डेवलपर्स, आईसीआईसीआई बैंक, ग्रासिम और पावर ग्रिड में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने एमएंडएम फाइनेंशियल, हुडको, माझगांव डॉक और डीसीएक्स सिस्टम्स के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का सस्ता ऑप्शनः M&M Financial

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने कहा कि M&M Financial के स्टॉक में मई की एक्सपायरी वाली पुट खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 240 के स्ट्राइक वाली पुट 6.45 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 12 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 3.5 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

rachanavaidya.in की रचना वैद्य का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Hudco Future


rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से Hudco के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 210/211 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 206.5 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 209 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

Dealing Room Check: डीलिंग रूम्स में आज इन दो शेयरों में हुई ट्रेडिंग, एक में हुई खरीदारी और दूसरे में बिकवाली, जानें कितना मुनाफा करायेंगे दोनों स्टॉक्स

Arihant Capital की कविता जैन का चार्ट का चमत्कार शेयरः Mazagon Dock

Arihant Capital की कविता जैन ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में Mazagon Dock पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 2907 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2840 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 2964/3150 रुपये के लेवल तक जा सकता है।

Chola Securities के धर्मेश कांत का मिडकैप फंडा स्टॉकः DCX Systems

Chola Securities के धर्मेश कांत ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज DCX Systems के स्टॉक में 289 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 375 रुपये का अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।