डीलर्स ने आज आईटी और बैंकिंग स्टॉक में कराई जोरदार बिकवाली, जानें स्टॉक के नाम

Kotak Mahindra Bank पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस प्राइवेट बैंक के शेयर में बिकवाली करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी। उन्होंने कहा कि आज इस शेयर में नए शॉर्ट बनते हुए दिखाई दिये। डीलर्स का कहना है कि FIIs ने शेयर में बिकवाली की है। इस शेयर में 1780-1800 रुपये के पोजीशनल लक्ष्य नजर आ सकते हैं

अपडेटेड Jan 08, 2024 पर 4:04 PM
Story continues below Advertisement
TCS पर डीलर्स ने STBT यानी कि आज बेचने और कल खरीदने की सलाह दी है। डीलर्स ने स्टॉक का लक्ष्य 3600-3650 रुपये तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Dealing Room Check: बाजार में मुनाफवसूली का दबाव देखने को मिला। निफ्टी 21600 के नीचे आया। HDFC BANK, RIL, ITC और इंफोसिस जैसे दिग्गजों ने बाजार पर दबाव बनाया। बैंक निफ्टी में गिरावट ज्यादा नजर आई। बंधन बैंक 6% से ज्यादा टूटा। Q3 अपडेट के बाद CLSA की बिकवाली की राय से गोदरेज कंज्यूमर का शेयर करीब 4% गिरा। मैरिको में भी करीब इतनी ही गिरावट देखने को मिली। केमिकल शेयरों में तेज गिरावट रही। NAVIN FLOURINE में 6% की तेज गिरावट दिखी। आरती इंडस्ट्रीज 4% से ज्यादा फिसला। कमजोर बाजार में भी सुला विनियार्ड्स में दूसरे दिन भी 15% की तूफानी तेजी नजर आई। 2 दिन में ये शेयर 30% से ज्यादा उछला। वहीं आज डीलिंग रूम्स में कोटक महिंद्रा बैंक और टीसीएस के शेयर में जोरदार एक्शन नजर आया। डीलर्स ने कोटक महिंद्रा बैंक और टीसीएस के शेयरों में अपने क्लाइंट्स को दांव लगाने की सलाह दी।

    Kotak Mahindra Bank

    सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर से कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में बिकवाली करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी। उन्होंने कहा कि आज इस शेयर में नए शॉर्ट बनते हुए दिखाई दिये। डीलर्स का कहना है कि FIIs ने शेयर में बिकवाली की है। इसका ओपन इंटरेस्ट 7% बढ़ा है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में 1780-1800 रुपये के पोजीशनल लक्ष्य नजर आ सकते हैं।

    NAVIN FLOURINE में 6% की तेज गिरावट, आखिर क्यों फिसल रहे हैं केमिकल शेयर


    TCS

    दूसरे स्टॉक के रूप में डीलर्स ने आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टीसीएस के शेयर पर दांव लगाया। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने टीसीएस के शेयर पर STBT यानी कि आज बेचने और कल खरीदने की सलाह दी है। डीलर्स ने स्टॉक का लक्ष्य 3600-3650 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि नतीजों से पहले शेयर में गिरावट की आशंका है। आज IT शेयरों में बिकवाली होती हुई दिखाई दी है।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    Yatin Mota

    Yatin Mota

    First Published: Jan 08, 2024 4:04 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।