Dealing Room: दो पीएसयू स्टॉक में रही हलचल, एक में हुई बिकवाली और दूसरे में बंपर लिवाली

SBI में आज डीलिंग रूम्स में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली। इस स्टॉक में घरेलू फंड्स ने आज के कारोबार में जोरदार खरीदारी की है। डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स को इस स्टॉक में BTST strategy अपनाने की सलाह दी। डीलर्स का मानना है कि वर्तमान लेवल से इस स्टॉक में तेजी आयेगी। ये 550-560 रुपये तक चढ़ सकता है

अपडेटेड Jan 30, 2023 पर 11:32 PM
Story continues below Advertisement
BEL के कमजोर रिजल्ट के चलते डीलिंग रूम्स में इस शेयर में बिकवाली नजर आई। डीलर्स के मुताबिक स्टॉक 4 से 5 प्रतिशत की और गिरावट आ सकती है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    बजट 2023 वाले कारोबारी हफ्ते के पहले सत्र में बाजार मे उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालांकि उतार-चढ़ाव के बीच निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। एनर्जी, PSE, FMCG शेयरों में बिकवाली देखने को मिली जबकि IT शेयरों में खरीदारी नजर आई। वहीं रियल्टी, इंफ्रा शेयरों पर भी दबाव देखने को मिला। ब्रॉडर मार्केट में मिडकैप शेयरों और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव नजर आया। बाजार के अंत में सेंसेक्स 170 प्वाइंट चढ़कर 59,500 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 45 प्वाइंट चढ़कर 17,649 पर बंद में कामयाब रहा। निफ्टी बैंक 42 अंक चढ़कर 40,387 पर बंद हुआ। वहीं मिडकैप 56 प्वाइंट गिरकर 30,186 पर बंद हुआ। वहीं आज डीलिंग रूम्स में दो शेयरों में सबसे ज्यादा ट्रेडिंग होती हुई दिखी।

    सीएनबीसी-आवाज़ के यतित मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से इन दो स्टॉक्स की पड़ताल की। इससे पता चला कि आज डीलिंग रूम्स में दो पीएसयू सेक्टर के स्टॉक्स सबसे ज्यादा चर्चा में रहे। एक बैंकिंग सेक्टर के सरकारी बैंकिंग स्टॉक्स में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली। जबकि टेक्नोलॉजी पीएसयू स्टॉक में सबसे ज्यादा शॉर्ट बनते हुए दिखाई दिये।

    SRF Q3 RESULT: मुनाफा बढ़कर 510 करोड़, 3.60 रुपये अंतरिम डिविडेंड का ऐलान


    SBI

    डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से यतिन मोता ने कहा कि आज एसबीआई के स्टॉक में डीलिंग रूम्स में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली। आज के कारोबार में इस स्टॉक में घरेलू फंड्स ने जोरदार खरीदारी की है। डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स को इस स्टॉक में BTST strategy यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की रणनीति अपनाने की सलाह दी। डीलर्स का मानना है कि इस स्टॉक में 550-560 रुपये के स्तर देखने को मिल सकते हैं।

    BEL

    यतिन ने आगे कहा कि आज बीईएल के स्टॉक में डीलिंग रूम्स में बिकवाली होती हुई दिखी। डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स से इसमें बिकवाली करवाई। डीलर्स को लगता है कि इसमें और गिरावट देखने को मिलेगी। कमजोर रिजल्ट के कारण डीलिंग रूम्स में इस स्टॉक में शॉर्ट पोजीशन ली गई। डीलर्स को लगता है कि इस स्टॉक में वर्तमान स्तर से 4 से 5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल सकती है।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    Yatin Mota

    Yatin Mota

    First Published: Jan 30, 2023 4:38 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।