केमिकल का बिजनेस करने वाली दिग्गज कंपनी एसआरएफ लिमिटेड (SRF Limited) ने आज यानी 30 जनवरी को वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे घोषित कर दिये हैं। वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में बढ़ोत्तरी हुई है। इसके साथ ही कंपनी की आय में भी इजाफा नजर आया है। वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर बढ़कर 510 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि पिछले साल की तीसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 505 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का मुनाफा बढ़ने की वजह से कंपनी ने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है।
एसआरएफ ने नतीजों से उत्साहित होकर 3.60 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में SRF की कंसोलिडेटेड आय सालाना आधार पर बढ़कर 3470 करोड़ रुपये हो गई है। जबकि पिछले साल की तीसरी तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 3346 करोड़ रुपये रही थी।
हालांकि अबकी तिमाही में कंपनी ने EBITDA के मोर्च पर कमजोर प्रदर्शन किया है। वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर घटकर 834 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि पिछले साल की तीसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA 882 करोड़ रुपये रहा था।
तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी की EBITDA मार्जिन में गिरावट नजर आई। वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में SRF की EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर घटकर 24% रही है। जबकि पिछले साल की तीसरी तिमाही में कंपनी की EBITDA मार्जिन 26% रही थी।
SRF Limited कंपनी के बिजनेस पोर्टफोलियो काफी बड़ा है। कंपनी फ्लोरोकेमिकल्स, स्पेशियलिटी केमिकल्स, पैकेजिंग फिल्म्स, टेक्निकल टेक्सटाइल्स, कोटेड और लैमिनेटेड फैब्रिक्स का कारोबार करती है।
आज यानी 30 जनवरी 2023 को बाजार बंद होने के समय एनएसई पर ये शेयर 0.95 प्रतिशत या 20.30 अंक ऊपर 2151.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 2865 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 2002.20 रुपये रहा है। आज इंट्राडे में कंपनी के शेयर ने 2082.10 का लो और 2194 रुपये का हाई स्तर छुआ है।