Dealing Room Check: 70 रुपये फिसल सकता है ये फाइनेंस शेयर, अक्टूबर सीरीज में इस स्टॉक में हुई बंपर बिकवाली

Dealing Room Check: Bajaj Finance पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस दिग्गज स्टॉक में बिकवाली करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स की इस शेयर में STBT रणनीति यानी कि आज बेचने और कल खरीदने की सलाह दी है। डीलर्स के मुताबिक ये शेयर गिरकर 6600 रुपये तक फिसल सकता है

अपडेटेड Oct 22, 2024 पर 4:25 PM
Story continues below Advertisement
M&M पर डीलर्स ने बुलिश राय दी। ये शेयर 2950-3000 रुपये के लक्ष्य तक चढ़ सकता है। डीलर्स के मुताबिक घरेलू फंड्स की तरफ से इस शेयर में खरीदारी हुई है

Dealing Room Check: बाजार के सभी 12 सेक्टरों में बिकवाली नजर आई। सरकारी कंपनियों, कैपिटल गुड्स और रियल्टी शेयरों का सबसे बुरा हाल देखने को मिला। तीनों सेक्टर इंडेक्स 2 से 3% तक फिसल गये। DLF, लोढ़ा के शेयर 5 परसेंट तक टूट गये। सरकारी बैंकों में PNB, बैंक ऑफ बडौदा, केनरा बैंक और SBI के शेयर भी 5 परसेंट तक फिसले। वहीं खराब बाजार में भी सिटी यूनियन बैंक ने कमाल दिखाया। शानदार Q2 नतीजों से शेयर 13% उछला। ये स्टॉक आज वायदा का टॉप गेनर बना। इधर डीलर्स ने आज एमएंडएम (M&M) और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

M&M

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने ऑटो सेक्टर के शेयर में तेजी करवाई है। डीलर्स ने एमएंडएम (M&M) के शेयर में गिरावट में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि शेयर में घरेलू फंड्स की तरफ से खरीदारी हो रही है। डीलर्स के मुताबिक इसमें 2950-3000 रुपये तक का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।


मार्केट की गिरावट में बॉटम फिशिंग करने से बचें, उल्टा पड़ सकता है दांव, 24500 टूटा तो बढ़ सकता है करेक्शन- रुचित जैन

Bajaj Finance

दूसरे स्टॉक के रूप में डीलर्स ने आज फाइनेंस सेक्टर के शेयर में बेयरिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयर में बिकवाली करने की राय दी है। डीलर्स की इस स्टॉक में STBT रणनीति यानी कि आज बेचने और कल खरीदने की सलाह दी है। डीलर्स के मुताबिक F&O डेटा से नतीजों से पहले ताजा शॉर्ट्स बनने के संकेत मिले हैं। डीलर्स के मुताबिक इस शेयर में 6600 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।