Dealing Room Check: - आज बाजार में मेटल, रियल्टी, NBFCs और IT कंपनियों में सबसे तगड़ी बिकवाली देखने को मिली।, चारों इंडेक्स एक परसेंट से ज्यादा फिसल गये। LTI MINDTREE साढ़े चार परसेंट से ज्यादा गिरावट के साथ वायदा का टॉप लूजर बना। कमजोर बाजार में फार्मा शेयरों ने दम दिखाया। निफ्टी फार्मा इंडेक्स डेढ़ परसेंट चढ़ा। IPCA LAB करीब 5% उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। वहीं नोमुरा की बुलिश रिपोर्ट के बाद डॉक्टर रेड्डीज 4% ऊपर नजर आया। इसके साथ ही ऑरो फार्मा और टोरंट फार्मा, ABBOTT में भी रौनक देखने को मिली। इधर डीलर्स ने आज जेएसपीएल (JSPL) और फेडरल बैंक (FEDERAL BANK) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
