Get App

डीलिंग रूम्स में आज इस बैंक स्टॉक में हुई जोरदार बाईंग, मेटल सेक्टर के इस दिग्गज शेयर में डीलर्स हुए बेयरिश

Dealing Room Check: JSPL पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस मेटल सेक्टर के स्टॉक में बिकवाली करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि FIIs द्वारा इसके शेयरों में ताजा बिकवाली हुई है। डीलर्स के मुताबिक इसमें 910-915 रुपये तक के लक्ष्य संभव हैं

Yatin Motaअपडेटेड Dec 19, 2024 पर 5:43 PM
डीलिंग रूम्स में आज इस बैंक स्टॉक में हुई जोरदार बाईंग, मेटल सेक्टर के इस दिग्गज शेयर में डीलर्स हुए बेयरिश
FEDERAL BANK पर डीलर्स ने बुलिश राय दी। डीलर्स के मुताबिक मिडकैप बैंक शेयरों में खरीदारी हुई है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर 205-208 रुपये तक के लक्ष्य दिये हैं

Dealing Room Check: - आज बाजार में मेटल, रियल्टी, NBFCs और IT कंपनियों में सबसे तगड़ी बिकवाली देखने को मिली।, चारों इंडेक्स एक परसेंट से ज्यादा फिसल गये। LTI MINDTREE साढ़े चार परसेंट से ज्यादा गिरावट के साथ वायदा का टॉप लूजर बना। कमजोर बाजार में फार्मा शेयरों ने दम दिखाया। निफ्टी फार्मा इंडेक्स डेढ़ परसेंट चढ़ा। IPCA LAB करीब 5% उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। वहीं नोमुरा की बुलिश रिपोर्ट के बाद डॉक्टर रेड्डीज 4% ऊपर नजर आया। इसके साथ ही ऑरो फार्मा और टोरंट फार्मा, ABBOTT में भी रौनक देखने को मिली। इधर डीलर्स ने आज जेएसपीएल (JSPL) और फेडरल बैंक (FEDERAL BANK) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

JSPL

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने मेटल सेक्टर के शेयर में बिकवाली करवाई है। डीलर्स ने जेएसपीएल (JSPL) के शेयर में बिकवाली करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक FIIs द्वारा शेयर में बिकवाली हुई है। इसके अलावा F&O में लॉन्ग कटे हैं। डीलर्स की स्टॉक में STBT यानी कि आज बेचने और कल खरीदने की सलाह दी है। डीलर्स के मुताबिक इसमें 910-915 रुपये तक के लक्ष्य संभव हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें