खराब बाजार में भी Swiggy का स्टॉक 1.5% उछला, जानें तेजी के मार्केट में कितना चढ़ सकता है ये शेयर

Swiggy पर जेपी मॉर्गन बुलिश हैं और साथ ही इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 730 रुपये प्रति शेयर तय कर दिया है। ये टारगेट इसके करेंट प्राइस से 20 प्रतिशत ज्यादा है। ब्रोकरेज के मुताबिक कंपनी अपने दोनों बिजनेस सेगमेंट फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स सेगमेंट यानी कि इंस्टामार्ट पर तेजी से कारोबार कर रही है। क्रिटिकल स्केल अचीवमेंट से कंपनी जल्द ही प्रॉफिटेबल हो सकती है

अपडेटेड Dec 19, 2024 पर 2:31 PM
Story continues below Advertisement
Swiggy का स्टॉक आज दोपहर 1.36 बजे 1.41 परसेंट या 8.15 अंक ऊपर 585.50 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया

Swiggy Share Price: फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी स्विगी के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है। खराब बाजार में स्विगी का शेयर तेजी में कारोबार करता हुआ दिखाई दिया। जहां बीएसई में 1627 शेयर बढ़कर कारोबार कर रहे हैं वहीं 2511 के करीब शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। ऐसे में स्विगी का बढ़त पर कारोबार करना इसके निवेशकों के लिए एक सुखद अनुभव है। इसकी बढ़त की वजह बताते हुए हमारे सीएनबीसी-आवाज़ की श्रेया ठाकुर ने कहा कि विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने इस स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। इसके बाद इसमें तेजी नजर आ रही है।

आज दोपहर 1.36 बजे स्विगी का स्टॉक 1.41 परसेंट या 8.15 अंक ऊपर 585.50 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

JP MORGAN ON SWIGGY


क्विक कॉमर्स कंपनी स्विगी पर श्रेया ठाकुर ने आगे कहा कि फूड डिलिवरी और क्विक कॉर्मस में ये कंपनी तेजी से आगे बढ़ रही है। फूड डिलिवरी और क्विक कॉर्मस की ग्रोथ पर ब्रोकरेज का फोकस बढ़ा है। उनका मानना है कि दोनों ही कोर बिजनेस में जल्द ही स्केलअप पूरा हो सकता है।

Nestle India का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, Catalyst Wealth के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई

जेपी मॉर्गन की रिपोर्ट में कहा गया है कि स्केलअप से FY25-28 के दौरान मुनाफा बढ़ने की उम्मीद है। इस कंपनी का मुनाफा उसके प्रतिद्वंद्वियों से ज्यादा तेज रफ्तार से बढ़ सकता है। इसके साथ ही जोमैटो के मुकाबले 32-42% डिस्काउंट पर स्विगी का शेयर नजर आ रहा है। लिहाजा इसमें ब्रोकरेज को तेजी नजर आ रही है।

कंपनी जल्द हो सकती है प्रॉफिटेबल

श्रेया ने कहा कि जेपी मॉर्गन इस पर बुलिश है और साथ ही इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 730 रुपये प्रति शेयर तय कर दिया है। ये टारगेट इसके करेंट प्राइस से 20 प्रतिशत की तेजी दर्शाता है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी अपने दोनों बिजनेस सेगमेंट यानी कि फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स सेगमेंट यानी कि इंस्टामार्ट पर तेजी से कारोबार करती नजर आई है। क्रिटिकल स्केल अचीवमेंट से कंपनी जल्द ही प्रॉफिटेबल भी हो सकती है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।