Dealing Room Check: बैंक निफ्टी 600 प्वाइंट गिरा। HDFC बैंक और SBI ने गिरावट को LEAD किया। दोनों बैंकिंग स्टॉक्स 2-3 परसेंट तक लुढ़क गये। कोटक और एक्सिस जैसे प्राइवेट बैंकों के साथ-साथ PSU बैंकों में भी दबाव के साथ कारोबार हुआ। कमजोर बाजार में भी जुबिलेंट फूड्स का जलवा कायम दिख रहा है। ऑपरेशनली अच्छे नतीजों से जोरदार तेजी देखने को मिली। शेयर 6% से उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। वहीं रिजल्ट के बाद ब्रिटानिया का शेयर 6% से ज्यादा फिसल गया। इधर डीलर्स ने आज एनएमडीसी (NMDC) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने पब्लिक सेक्टर के शेयर में बिकवाली करवाई है। डीलर्स ने एनएमडीसी (NMDC) के शेयर में बिकवाली करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि मेटल और माइनिंग शेयरों में बिकवाली हुई है। डीलर्स की इस स्टॉक में STBT यानी कि आज बेचने और कल खरीदने की सलाह है। डीलर्स के मुताबिक इसमें 222-225 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। शेयर में नवंबर सीरीज में फ्रेश शॉर्ट बने हैं।
दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज हैवीवेट शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स का मानना है इस शेयर में 1300-1320 का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। डीलर्स का कहना है कि इसमें शेयर में FII की बिकवाली थमने की उम्मीद है। घरेलू फंड्स की तरफ से शेयर में खरीदारी हुई है। निचले स्तर से शेयर में खरीदारी हुई है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)