Dealing Room Check: - स्टील और अल्युमीनियम पर ट्रंप के 25% टैरिफ के डर से मेटल शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली। मेटल इंडेक्स करीब तीन परसेंट फिसला। वेदांता, SAIL और NALCO 4% से ज्यादा गिरे। लेकिन पीली धातु पर नजर डालें तो सोने के दाम नहीं थम रहे हैं। सोने के दाम 500 रुपये की तेजी के साथ 85 हजार 400 तक पहुंचे। टैरिफ पर ट्रंप के बयान से सोने की कीमतें बढ़ीं। दूसरी तरफ रियल्टी, फार्मा कैपिटल गुड्स में गिरावट देखने को मिली। कल बर्जर पेंट, LUPIN, IRCTC समेत वायदा की 7 कंपनियों के नतीजे आएंगे। LUPIN का मुनाफा 30% बढ़ सकता है। इधर डीलर्स ने आज एसबीआई (SBI) और एनबीसीसी (NBCC) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने बैंकिंग सेक्टर के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने एसबीआई (SBI) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक आज घरेलू फंड्स की PSU बैंकों में खरीदारी हुई है। डीलर्स की निचले स्तर पर PSU बैंकों में खरीदारी की राय है। डीलर्स का कहना है कि शेयर में 750-760 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज पीएसयू कंपनी के शेयर में बेयरिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने एनबीसीसी (NBCC) के शेयर में बिकवाली करने की राय दी है। डीलर्स के मुताबिक HNI की शेयर में बिकवाली हुई है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में 85-87 रुपये तक लक्ष्य दिख सकते हैं। इसका OI 3% बढ़ा और शेयर में फ्रेश शॉर्ट्स देखने को मिले हैं। डीलर्स ने स्टॉक में STBT यानी कि आज बेचने और कल खरीदने की सलाह दी है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)