Get App

डीलिंग रूम्स में आज इस दिग्गज शेयर में डीलर्स हुए बुलिश, जानें किस स्टॉक में हुई जोरदार बिकवाली

Dealing Room Check: Varun Beverages पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस स्टॉक में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स को लगता है कि इसमें 480 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। डीलर्स का कहना है कि घरेलू फंड्स द्वारा कंपनी के शेयरों में आज खरीदारी रही

Yatin Motaअपडेटेड Jul 07, 2025 पर 5:20 PM
डीलिंग रूम्स में आज इस दिग्गज शेयर में डीलर्स हुए बुलिश, जानें किस स्टॉक में हुई जोरदार बिकवाली
Sona BLW के शेयर में डीलर्स ने बिकवाली करने की राय दी है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में 450 रुपये का लक्ष्य दिख सकता है

Dealing Room Check: - गोदरेज कंज्यूमर और डाबर के अच्छे बिजनेस अपडेट से FMCG सेक्टर का जोश हाई देखने को मिला। इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट ऊपर नजर आया। गोदरेज कंज्यूमर और डाबर में 4-6 परसेंट तक का उछाल दर्ज किया। HUL भी 3 परसेंट चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर बना। TURKEY के कारोबार में डी-ग्रोथ के चलते जुबिलेंट फूड करीब 4 परसेंट टूट गया। महंगे वैल्यूएशन और प्रोमोटर की बिकवाली से भी बाजार चिंतित दिखाई दिया। उधर कमजोर बिजनेस अपडेट से इंफो एज करीब 4 परसेंट फिसल गया और ये वायदा का टॉप लूजर बना। डिफेंस शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट कमजोर हुआ। BEL निफ्टी के टॉप लूजर्स में शामिल हुआ। वहीं भारत डायनेमिक्स, मझगांव डॉक और गार्डन रीच में भी गिरावट देखने को मिली। इधर डीलर्स ने आज वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) और सोना बीएलडब्ल्यू (Sona BLW) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

VARUN BEVERAGES

सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के कहा कि आज डीलर्स ने बेवरेज कंपनी के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि कंपनी के शेयरों में आज घरेलू फंड्स की ओर से खरीदारी रही। इसका ओआई 2% बढ़ा। डीलर्स ने इसमें 480 रुपये का लक्ष्य दिया है। डीलर्स ने स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें