Dealing Room Check: क्रूड कीमतों में नरमी से निफ्टी और बैंक निफ्टी में रौनक नजर आई। IT,कैपिटल गुड्स शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली। दिग्गजों के मुकाबले मिडकैप की चाल सुस्त नजर आई। कल आने वाली मॉनेटरी पॉलिसी से पहले बैंक, रियल्टी शेयरों का जोश हाई दिखाई दिया। SBI, HDFC बैंक, ICICI बैंक डेढ़ परसेंट तक ऊपर चढ़ गये। इसके साथ ही रियल्टी शेयरों में भी रौनक देखने को मिली। अमेरिका में बॉन्ड यील्ड में नरमी से IT शेयर चले। दिग्गज TCS, LTTS में खरीदारी नजर आई। Axiscades, Latent View, Birlasoft जैसे मिडकैप IT शेयर भी 4 परसेंट तक उछल गये। शिपिंग शेयरों में आज जबरदस्त रौनक देखने को मिली। SCI हिस्सा बिक्री की खबरों के चलते 7 परसेंट ऊपर दिखाई दिया। Cochin Shipyard, Garden Reach, Mazagaon डॉक जैसे दूसरे शिपिंग शेयर भी 4 परसेंट तक उछले। वहीं आज डीलिंग रूम्स में दो स्टॉक्स में एक्शन नजर आया। आज डीलर्स ने बाटा इंडिया और एसबीआई के शेयरों में खरीदारी की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज बाटा इंडिया के शेयर में डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स से खरीदारी करवाई है। डीलर्स की इस स्टॉक में पोजीशनल खरीदारी की सलाह है। उन्होंने इसका लक्ष्य 1650-1700 रुपये तय किया है। डीलर्स का मानना है कि शेयर में नई खरीदारी हुई है। इसका ओपन इंटरेस्ट 2% बढ़ा है।
दूसरे स्टॉक के रूप में आज डीलर्स ने सरकारी बैंक के स्टॉक पर दांव लगाने की सलाह अपने क्लाइंट्स को दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने आज भारतीय स्टेट बैंक के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स की इस स्टॉक पर BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह है। उनका मानना है कि इसमें लक्ष्य 600-605 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। घरेलू फंड्स ने शेयर में खरीदारी की है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)