Credit Cards

डीलर्स ने आज दो स्टॉक में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना चढ़ सकते हैं दोनों शेयर

Dealing Room Check: SAMVARDHANA MOTHERSON पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस ऑटोमोटिव एंसिलरी कंपनी के स्टॉक में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि इस शेयर में दिसंबर सीरीज में ताजा खरीदारी हुई है। डीलर्स के मुताबिक इसमें 4-5% तेजी की उम्मीद है

अपडेटेड Dec 06, 2024 पर 3:59 PM
Story continues below Advertisement
TATA MOTORS पर डीलर्स ने बुलिश राय दी। घरेलू फंड्स की शेयर में खरीदारी देखने को मिली। डीलर्स ने इस स्टॉक पर 830-835 रुपये तक के लक्ष्य दिये हैं

Dealing Room Check: पॉलिसी के बाद बाजार में तेज उतार चढ़ाव के बीच निचले स्तरों से खरीदारी देखने को मिली। वायदा में शामिल हुए नए खिलाड़ियों की रफ्तार कायम नजर आई। डिलिवरी 6% से ज्यादा उछाल के साथ वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। इसके साथ ही IRFC और पॉलिसी बाजार में 4 से 5% का उछाल देखने को मिला। संवर्धन मदरसन ने जापानी ऑटो कंपोनेंट कंपनी Atsumitec को 480 करोड़ रुपये में खरीदने का करार किया। इसके बाद शेयर करीब दो परसेंट ऊपर चढ़ गया। इधर डीलर्स ने आज संवर्धन मदरसन (SAMVARDHANA MOTHERSON) और टाटा मोटर्स (TATA MOTORS) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

SAMVARDHANA MOTHERSON

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने ऑटोमोटिव एंसिलरी कंपनी के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने संवर्धन मदरसन (SAMVARDHANA MOTHERSON) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स की इस स्टॉक में पोजीशनल खरीदारी की सलाह है। डीलर्स के मुताबिक इसमें 4-5% तेजी की उम्मीद है। इस शेयर में दिसंबर सीरीज में ताजा खरीदारी हुई है। नए अधिग्रहण से शेयर में तेजी आने की संभावना है।


सिर्फ 4 दिन में 2 एक्सपर्ट्स ने 10% से ज्यादा रिटर्न कमाया, आज कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने इन 7 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग

TATA MOTORS

दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज ऑटो सेक्टर के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने टाटा मोटर्स (TATA MOTORS) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। घरेलू फंड्स की शेयर में खरीदारी देखने को मिली। डीलर्स ने इसमें BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर 830-835 रुपये तक के लक्ष्य दिये हैं।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।