Dealing Room Check: - रियल्टी और सरकारी कंपनियों में खरीदारी देखने को मिली। इंडेक्स डेढ़ परसेंट तक चढ़े। इसके साथ ही फार्मा कंपनियों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली। लॉरस लैब 9% उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। वहीं IT शेयरों में आज दबाव दिखा। अदाणी पोर्ट नतीजों के बाद 4 परसेंट टूटा। नतीजों के बाद टाटा मोटर्स और वोल्टास में भारी गिरावट देखने को मिली। JLR के कमजोर मार्जिन से टाटा मोटर्स 6% से ज्यादा फिसला। वहीं वोल्टास के इंजीनियरिंग और UCP बिजनेस के निराशजनक प्रदर्शन के बाद वोल्टास 12% से ज्यादा टूटा। इधर डीलर्स ने आज बीईएल (BEL) और डिवीज लैब्स (DIVIS LABS) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने डिफेंस सेक्टर के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने बीईएल (BEL) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक नतीजों के बाद घरेलू फंड्स की शेयर में खरीदारी हुई है। डीलर्स ने स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। डीलर्स का कहना है कि शेयर में फरवरी फ्यूचर्स में 285-290 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज फार्मा सेक्टर के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने डिवीज लैब्स (DIVIS LABS) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स के मुताबिक फरवरी सीरीज में लार्ज कैप फार्मा में खरीदारी हुई है। डीलर्स की इस स्टॉक में पोजीशनल खरीदारी की राय है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में 5750-5800 रुपये तक पोजीशनल लक्ष्य दिख सकते हैं।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)