Dealing Room Check: - IT और कैपिटल गुड्स में शानदार तेजी देखने को मिली। दोनों इंडेक्स करीब 2% चढ़े। IT शेयरों में रिजल्ट के बाद KPIT में जोरदार तेजी नजर आई। ये स्टॉक वायदा का टॉप गेनर बना। वहीं कैपिटल गुड्स में अच्छे नतीजों के बाद BHEL 5% उछला। इसके साथ ही कमिंस, सुप्रीम और BEL भी 3% चढ़े। लेकिन FMCG शेयरों में आज दबाव नजर आया। बाजार को बजाज ऑटो के नतीजे पसंद आये। शेयर में करीब 4% का उछाल देखने को मिला। दूसरी ओर नतीजों के बाद एक्साइड में भी 2% की तेजी नजर आई। वहीं TVS 7% से ज्यादा उछाल के साथ वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। ITC होटेल्स ने 188 रुपये प्रति शेयर के भाव पर की शुरुआत। लेकिन लिस्टिंग के बाद शेयर में 5% का लोअर सर्किट लगा। इधर डीलर्स ने आज इंडियन बैंक (INDIAN BANK) और युनाइटेड स्पिरिट्स (UNITED SPIRITS) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने बैंकिंग सेक्टर के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने इंडियन बैंक (INDIAN BANK) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक HNIs की शेयर में खरीदारी हुई है। डीलर्स ने स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। डीलर्स का कहना है कि शेयर में 550-555 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। डीलर्स के मुताबिक PSU बैंकों में शॉर्ट कवरिंग जारी रह सकती है।
दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज बेवरेज के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने युनाइटेड स्पिरिट्स (UNITED SPIRITS) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स के मुताबिक फरवरी सीरीज में शेयर में फ्रेश खरीदारी हुई है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में 1500 रुपये तक पोजीशनल लक्ष्य दिख सकते हैं। डीलर्स का कहना है कि घरेलू फंड्स की शेयर में खरीदारी हुई है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)