Top F&O Calls: बाजार फिलहाल चढ़ कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 187 अंकों की बढ़त और सेंसेक्स में करीब 570 अंकों की मजबूती देखने को मिली। एफएंडओ की बात करें तो पूनावाला फिनकॉर्प, मणप्पुरम फाइनेंस, मेट्रोपोलिस हेल्थ, सीजी पावर, लॉरस लैब्स, परसिस्टेंट सिस्टम्स, टीवीएस मोटर, आईईएक्स और एनसीसी लिमिटेड के शेयर हरे निशान में नजर आये। जबकि मिडकैप में पीएफसी, भेल, एलएंडटी फाइनेंस, टीवीएस मोटर, मणप्पुरम फाइनेंस और कमिंस के शेयर में हरे निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए Axis Securities के राजेश पालवीय ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-
Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज
आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 23100, 23200 और 23300 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 23100, 23300 और 22900 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 49200, 49500 और 49800 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 49000, 48800 और 48500 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।
Axis Securities के राजेश पालवीय के शानदार एफएंडओ कॉल्स
Eicher Motors Future : खरीदें - 5189 रुपये, टारगेट - 5350/5400 रुपये, स्टॉपलॉस - 5120 रुपये
Marico Future : खरीदें - 673 रुपये, टारगेट - 690/700 रुपये, स्टॉपलॉस - 656 रुपये
Manappuram Finance Future : खरीदें - 199 रुपये, टारगेट - 210 रुपये, स्टॉपलॉस - 192 रुपये
आज का सस्ता ऑप्शनः Bajaj Finserv
आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए Axis Securities के राजेश पालवीय ने कहा कि उन्होंने Bajaj Finserv पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि Bajaj Finserv की फरवरी की एक्सपायरी वाली 1800 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। राजेश पालवीय ने कहा कि इसमें 67.75 रुपये के स्तर के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 95 से 105 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है। हालांकि उन्होंने इसमें 55 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)