Dealing Room Check: - आज TCS के नतीजों से पहले IT सेक्टर नर्वस नजर आया। इंडेक्स एक परसेंट कमजोर होकर कारोबार करता रहा। वहीं फार्मा और सरकारी बैंकों में भी गिरावट रही। केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया 2-2 परसेंट नीचे गिर गये। लेकिन चुनिंदा रियल्टी और मेटल शेयरों में खरीदारी नजर आई। मॉर्गन स्टैनली की बुलिश रिपोर्ट से PFC और REC में अच्छी तेजी रही। दोनों 2-3 परसेंट तक मजबूत हुए। वहीं म्यूचुअल फंड के मजबूत आंकड़ों के चलते HDFC AMC में भी खरीदारी नजर आई। AMC शेयरों पर ICICI सिक्योरिटीज की पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद पूरा सेक्टर बझिंग रहा। UTI AMC 5 परसेंट से ज्यादा चढ़कर लाइफ हाई पर पहुंचा। आदित्य बिड़ला सनलाइफ भी भागा। इधर डीलर्स ने आज आयनॉक्स विंड (Inox Wind) और जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के कहा कि आज डीलर्स ने एनर्जी सेक्टर की कंपनी के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने आयनॉक्स विंड (Inox Wind) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि घरेलू फंड्स की ओर से शेयर में खरीदारी हुई है। डीलर्स ने इसमें 183-185 रुपये का लक्ष्य दिया है। डीलर्स ने स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है।
दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज एनर्जी कंपनी के शेयर में खरीदारी की राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy) के शेयर में पोजीशनल खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स का कहना है कि इस स्टॉक में आज HNIs की ओर से खरीदारी होती दिखी है। डीलर्स ने के मुताबिक इसका ओपन इंटरेस्ट 2% बढ़ा है। डीलर्स को लगता है शेयर में 550-560 रुपये का लक्ष्य दिख सकता है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)