आज वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार में केमिकल स्टॉक्स में तेजी नजर आई। अच्छे नतीजों के बाद PI इंडस्ट्रीज में लगातार दूसरे दिन तेजी नजर आई। ये स्टॉक आज करीब 7 परसेंट ऊपर चढ़कर कारोबार करता नजर आया। नवीन फ्लोरीन, दीपक नाइट्रेट, मंगलम ऑर्गैनिक जैसे दूसरे केमिकल शेयर भी बाजार में जोश भरते हुए नजर आये। वहीं डिफेंस शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिली। भारत डायनैमिक्स 10% ऊपर चढ़कर कारोबार करता हुआ दिखा। HAL, ASTRA MICRO, मझगांव डॉक, BEL में भी जोश नजर आया। वहीं डीलिंग रूम्स में आज किस स्टॉक में सबसे ज्यादा एक्शन रहा। इसका पता लगाने पर जानकारी मिली है कि एक टायर शेयर और दूसरे गैस शेयर में आज डीलिंग रूम्स में जोरदार खरीदारी हुई।
जानते हैं आज का Dealing Rooms Check-
दूसरे स्टॉक के रूप में आज डीलर्स ने इस स्टॉक में खरीदारी करवाई। यतिन ने कहा कि डीलिंग रूम्स में आईजीएल के स्टॉक में डीलर्स ने खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में HNIs ने खरीदारी की है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में 450-470 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। फरवरी सीरीज में नई खरीदारी देखने को मिली। इसका ओपन इंटरेस्ट 8% बढ़ा है।
सीएनबीसी-आवाज़ पर हर दिन खास शो कमाई का अड्डा में एक खास सेगमेंट Dealing Rooms Check पेश किया जाता है। जिसमें यतिन मोता सूत्रों के द्वारा ब्रोकरेज हाउसेज के डीलिंग रूम्स से ये जानकारी हासिल करते हैं कि आज बाजार बंद होने के पहले किन 2 स्टॉक्स में ब्रोकरेजेस अपने क्लाइंट्स को सबसे ज्यादा ट्रेड लेने की सलाह दे रहे हैं। उन्हीं सूत्रों के आधार पर आपको ये जानकारी साझा की जाती है कि डीलर्स आज कौन से शेयर खरीद और बेच रहे हैं और आज के टॉप ट्रेडिंग आइडियाज क्या हैं।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)