DECEMBER AUTO SALES : दिसंबर में बजाज ऑटो की बिक्री सुस्त रही है। इस अवधि में कंपनी की कुल बिक्री में एक फीसदी का दबाव देखने को मिला है। कंपनी के दिसंबर के बिक्री आंकड़ें अनुमान से कम रहे हैं। वहीं एस्कॉर्ट्स की सेल्स में करीब 11 फीसदा की गिरावट रही है। वहीं M&M की बिक्री उम्मीद से थोड़ी कम 16 फीसदी बढ़ी है। ऑटो शेयरों में बजाज ऑटो और एस्कॉर्ट्स में 2 से 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।
बजाज ऑटो की दिसंबर बिक्री
दिसंबर 2024 में बजाज ऑटो की कुल बिक्री सालाना आधार पर 1 फीसदी घटकर 3.23 लाख यूनिट रही है। वहीं, घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 15 फीसदी घटकर 1.62 लाख यूनिट रही है। हालांकि एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 1.60 लाख यूनिट और CV बिक्री 16 फीसदी बढ़कर 50,952 यूनिट रही है। दिसंबर में कंपनी की 2-व्हीलर बिक्री 4 फीसदी घटकर 2.72 लाख यूनिट रही है। कंपनी की कुल बिक्री 3.23 लाख यूनिट रही है जिसके 3.51 लाख यूनिट रहने का अनुमान था।
दिसंबर में M&M की कुल बिक्री 69,768 यूनिट रही है जिसके 77,700 यूनिट रहने का अनुमान था। दिसंबर में कंपनी की कुल बिक्री में सालाना आधार पर 16 फीसदी की बढ़त हुई है। कंपनी ट्रैक्टर बिक्री 22,943 यूनिट रही है। इसके 21,500 यूनिट पर रहने का अनुमान था। कंपनी की ट्रैक्टर बिक्री में सालाना आधार पर 20 फीसदी की बढ़त हुई है। दिसंबर में कंपनी का एक्सपोर्ट 70 फीसदी बढ़कर 3,092 यूनिट रहा है। वहीं, PV बिक्री सलाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 41,424 यूनिट रही है।
ESCORTS KUBOTA की दिसंबर बिक्री
दिसंबर में ESCORTS KUBOTA की कुल ट्रैक्टर बिक्री सालाना आधार पर 10.8 फीसदी घटकर 5,472 यूनिट रही है। इस अवधि में कंपनी की घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 12.5 फीसदी घटकर 5,016 यूनिट रही है। वहीं, एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 12.6 फीसदा बढ़कर 456 यूनिट रहा है। जबकि कंस्ट्रक्शन उपकरण की बिक्री सालाना आधार पर 10.2 फीसदी बढ़कर 873 यूनिट रही है।