Credit Cards

Big Stock: आज इन शेयरों में बनेगा डबल पैसा, निवेश कर कमाएं तगड़ा मुनाफा

Big Stock: कमजोर GDP और GST आंकड़ों के झटके से उबरने की कोशिश में बाजार लगा है। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा।

अपडेटेड Dec 02, 2024 पर 10:38 AM
Story continues below Advertisement
अनुज का कहना है कि केमिकल शेयरों में अच्छा एक्शन दिख रहा है। जिसका फायदा इस स्टॉक को हो सकता है।

Stock To Invest: कमजोर GDP और GST आंकड़ों के झटके से उबरने की कोशिश में बाजार लगा है। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।

आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे

फोकस में TVS मोटर (GREEN)


TVS मोटर अब बड़ी कंपनियों की लीग में शामिल हो रही है। नवंबर के दौरान इंडस्ट्री में सबसे शानदार बिक्री आंकड़े है। कंपनी मार्केट शेयर लगातार बढ़ा रही है। EVs में भी TVS अब ओला को पीछे छोड़ने के बेहद करीब है। शुक्रवार को शेयर में 200 DMA के अहम सपोर्ट से खरीदारी देखने को मिली।

फोकस में डिक्सन टेक (GREEN)

अनुज सिंघल डिक्सन टेक के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका कहना है कि नोमुरा ने स्टॉक में खरीद की राय दी है और इसके लिए 18654 रुपये का टारगेट दिया है। Google Pixel स्मॉर्टफोन का बड़ा प्रोडक्शन शुरू किया। China+1 के तहत गूगल से लॉन्ग टर्म डील की उम्मीद है। आगे चलकर `1500 Cr का रेवेन्यू बढ़ सकता है। धीरे-धीरे स्मार्टफोन से रेवेन्यू बढ़ने की उम्मीद है। डिक्सन के प्रीमियम फोन बनाने की क्षमता लॉन्ग टर्म पॉजिटिव है।

कोल इंडिया पर फोकस (GREEN)

ईस्टर्न कोलफील्ड्स में राजमहल इलाके के कोयले के दाम बढ़ाए है। कंपनी ने कोयले के दाम `450/टन से बढ़ाकर `700/टन किया है। जो इसके लिए पॉजिटिव होगा। 30 नवंबर से नए भाव लागू हुए। ईस्टर्न कोलफील्ड्स को सालाना `300 Cr का रेवेन्यू और बढ़ेगा।

ABBOTT INDIA

दो हफ्ते से शेयर में अच्छा मोमेंटम देखने को मिला है। 50 WMA के अहम सपोर्ट से खरीदारी रही है। डेली चार्ट पर भी 200 DMA पार हुआ। दो दिनों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी देखने को मिली। OI एक महीने के निचले स्तर पर पहुंचा है। वायदा में शॉर्टकवरिंग नजर आई है।

DEEPAK NITRITE

अनुज का कहना है कि केमिकल शेयरों में अच्छा एक्शन दिख रहा है। जिसका फायदा इस स्टॉक को हो सकता है। तीन हफ्ते से 50 WMA के सपोर्ट से उछाल दिखा है। दो दिनों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी रही। पिछले 5 में से 4 दिन वायदा में शॉर्टकवरिंग देखने को मिली।

Economy Slowdown Market Panic: स्लोडाउन से कितना होगा असर, अब आगे क्या बदलेगा बाजार का स्ट्रक्चर

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।