Credit Cards

Deepak Shenoy Top Picks: सुदर्शन केमिकल की डील स्टॉक में भरेगी नई जान, इन शेयरों में भी बनेगा पैसा

दीपक शेनॉय ने कहा कि Heubach grp का Global Pigment कारोबार खरीदने की डील सुदर्शन केमिकल्स के लिए काफी अच्छी डील है। कंपनी इस डील को पूरा करती है तो सुदर्शन केमिकल्स Heubach grp की प्रमोटर कंपनी बन जाएगी। इस डील के बाद शेयर को मौजूदा स्तर पर भी खरीदा जा सकता है। वहीं केमिकल स्टॉक में एसआरएफ भी हमें पसंद है।

अपडेटेड Oct 12, 2024 पर 12:08 PM
Story continues below Advertisement
वर्ल्ड इकोनॉमी में स्लो डाउन नजर आ रहे है। जिसके चलते प्राइस में कमी आ सकती है। मेटल सेक्टर में हमारी दिलचस्पी कम है।

Capitalmind के फाउंडर & CEO दीपक शेनॉय ने सीएनबीसी-आवाज से बाजार और स्टॉक्स के आउटलुक पर बात करते हुए कहा कि Heubach grp का Global Pigment कारोबार खरीदने की डील सुदर्शन केमिकल के लिए काफी अच्छी डील है। कंपनी इस डील को पूरा करती है तो सुदर्शन केमिकल्स Heubach grp की प्रमोटर कंपनी बन जाएगी। सुदर्शन केमिकल्स इस डील के लिए सिर्फ 400 करोड़ रुपये देगी। कंपनी के लिए यह डील लो कॉस्ट है। मौजूदा समय में सुदर्शन केमिकल्स के शेयर काफी पंसद आ रहे है। इस डील के बाद शेयर को मौजूदा स्तर पर भी खरीदा जा सकता है। वहीं केमिकल स्टॉक में एसआरएफ भी हमें पसंद है।

भारत के मैन्यूफैक्चरिंग ग्रोथ पर हैं भरोसा

कमिंस पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि कंपनी को ज्यादा ट्रैक नहीं किया है जिसके चलते स्टॉक के फाइनेंशियल पर बात करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है। हालांकि भारत के मैन्यूफैक्चरिंग ग्रोथ को देखें तो इन स्टॉक्स पर लंबी अवधि में निवेश किया जा सकता है। हालांकि निवेश करने से पहले शेयर में इन लेवल पर और अब एंट्री करनी है इस बात का जरुर ध्यान दें।


20 नवंबर के बाद BSE पर बनाए कोई पोजिशन

सेबी के सर्कुलर के बाद BSE ने वीकली एक्सपायरी के लिए सेंसेक्स को चुना है। इस पर दीपक शेनॉय ने कहा कि 20 नवंबर के बाद वॉल्यूम काफी ज्यादा गिरेगी और बीएसई का मार्केट शेयर थोड़ा सा ज्यादा हो जाएगा। लेकिन जितनी ज्यादा मार्केट शेयर बढ़ेगी उससे कई गुना ज्यादा उनका टोटल वॉल्यूम को जो प्रेशर है वह कम हो जाएगा। BSE में नवंबर 20 के बाद ही पोजिशन बनाने की सलाह होगी।

मेटल सेक्टर में दिलचस्पी कम

मेटल सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि चाइनीज स्टीमुलस अगर आना होता तो अब तक आ ही जाता क्योंकि लास्ट क्वार्टर में काफी बिल्डअप हुई है। वर्ल्ड इकोनॉमी में स्लो डाउन नजर आ रहे है। जिसके चलते प्राइस में कमी आ सकती है। मेटल सेक्टर में हमारी दिलचस्पी कम है।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Dry Fruit Demand In Festival: भारत में बढ़ी 25% ड्राई फ्रूट्स की खपत, एक्सपर्ट्स से जानिए आगे कैसी रहेगा इसका बाजार

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।