Apollo Micro Systems Shares: डिफेंस सेक्टर की कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों में बुधवार 28 मई को कारोबार के दौरान तूफानी तेजी देखने को मिली। शेयर का भाव 16 फीसदी तक उछलकर 183.40 रुपये पर पहुंच गया, जो अब इसका नया 52-वीक हाई है। यह तेजी कंपनी को 114 करोड़ रुपये का एक एक्सपोर्ट ऑर्डर मिलने की खबर के बाद आई है, जिससे निवेशकों का उत्साह चरम पर पहुंच गया।
इस डिफेंस शेयर ने स्टॉक एक्सचेंजों को भेजी एक सूचना में बताया, "यह ऑर्डर एक एडवांस्ड एवियोनिक्स सिस्टम के विकास के लिए है, जिसका इस्तेमाल नागरिक और सैन्य विमानों दोनों में किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट की तकनीकी जानकारी गोपनीय है और ग्राहक के साथ हुए नॉन-डिस्क्लोजर एग्रीमेंट (NDA) के चलते इसकी जानकारी साझा नहीं की जा सकती।"
डिफेंस शेयरों की बढ़ी मांग
यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के चलते पिछले एक महीने से डिफेंस सेक्टर की कंपनियों में लगातार बढ़त दर्ज की जा रही है। इस बीच, निफ्टी डिफेंस इंडेक्स (Nifty Defence Index) भी लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ कारोबार कर रहा है और इसमें लगभग 1% की तेजी देखी गई।
यूनिमेक एयरोस्पेस के शेयरों में 10% तक की तेजी देखने को मिली। वहीं एस्ट्रा माइक्रोवेव के शेयर 4% और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर 3.5% तक चढ़ गए। हालांकि, ब्रॉडर मार्केट में कमजोरी का माहौल रहा।
दोपहर 12:15 बजे सेंसेक्स 204.98 अंक या 0.25% गिरकर 81,346.65 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी इंडेक्स 64.80 अंक या 0.26% गिरकर 24,761.40 पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान लगभग 1,850 शेयरों में तेजी, 1,472 शेयरों में गिरावट, और 138 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।