Gujarat Fluorochemicals Shares: केमिकल सेक्टर की कंपनी गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स के शेयर आज 28 मई को शुरुआती कारोबार में 6 फीसदी तक लुढ़क गए। यह गिरावट कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई, जो बाजार की उम्मीदों से कम रहे। इसके चलते इसके शेयरों पर आज दबाव देखने को मिला।
गुजरात फ्लूकोकेमिकल्स ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 8% और तिमाही आधार पर 7% बढ़कर 1,225 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी का शुद्ध मुनाफे में इस दौरान तिमाही आधार पर 52% और सालाना 89% की तेज छलांग देखी गई और यह 191 करोड़ रुपये रहा। हालांकि एनालिस्ट्स का कहना है कि मुनाफे में यह तेज उछाल टैक्स दर में कटौती के चलते दिख रहा है।
कंपनी का स्टैंडअलोन ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) एनालिस्ट्स की उम्मीदों से कम रहा। ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल (Emkay Global) ने कहा कि लो बेस के चलते सालाना आधार पर गुजरात फ्लूकोकेमिकल्स के EBITDA में 42 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई। लेकिन तिमाही आधार पर यह 7 फीसदी कम रहा। यह गिरावट खासतौर से CMS-1 प्लांट में हुई अस्थायी बंदी के कारण आई, जिससे बल्क केमिकल सेगमेंट में लगभग 15% उत्पादन में कमी आई।
एमके ग्लोबल ने इस शेयर पर अपनी 'Sell' की रेटिंग बनाए रखी है और इसके लिए 3800 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा, " हमारा मानना है कि मौजूदा भाव (CMP) इसके बैटरी कारोबार से जुड़ी संभावनाओं को सही तरीके से दिखाता है। यह यह एक लंबी अवधि वाला बिजनेस है क्योंकि ग्लोबल स्तर पर बैटरी इकोसिस्टम को विकसित होने में अभी समय लगेगा।"
वहीं दूसरी ओर, नुवामा इंस्टीट्यूशन इक्विटीज ने कंपनी के नतीजों को ‘औसत’ बताया और कहा कि Q4 के आंकड़े उसकी सेल्स और EBITDA अनुमानों से कम रहे। हालांकि उसने फ्लोरोपॉलीमर उत्पादों के बेहतर वॉल्यूम की सराहना की, जिससे बल्क केमिकल सेगमेंट के उत्पादन में आई 15% की सालाना गिरावट की भरपाई हुई। नुवामा ने इस शेयर पर अपनी 'Buy' की रेटिंग बरकरार रखी है और स्टॉक का लक्ष्य मूल्य बढ़ाकर 4,749 रुपये कर दिया है, जो पहले 4,666 रुपये था।
सुबह 11.25 बजे के करीब, गुजरात फ्लूकोकेमिकल्स के शेयर एनएसई पर 5.34 फीसदी की गिरावट के साथ एनएसई पर 3,775.50 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 10.5 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। हालांकि पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को लगभग 20 फीसदी का रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।