Defence Stocks: डिफेंस कंपनियों के शेयरों में जारी दमदार तेजी को आज 19 मई को झटका लगा। लंबे समय से जारी जबरदस्त खरीदारी और ऊंचे वैल्यूएशन के चलते निवेशकों ने डिफेंस शेयरों में मुनाफावसूली शुरू कर दी। इसके चलते निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स में तेज उलटफेर देखने को मिला और यह अपनी शुरुआती बढ़त गंवाकर आधा प्रतिशत की गिरावट में आ गया। दिन की शुरुआत में निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स करीब 2 प्रतिशत की छलांग लगाकर अपने 52 हफ्ते के नए उच्च स्तर पर पहुंचा गया था, लेकिन बाद में भारी बिकवाली के चलते इंडेक्स लाल निशान में चला गया।
