Defence Stocks: उड़ान भरने के लिए तैयार हैं ये 4 डिफेंस शेयर! Elara ने दी दांव लगाने की सलाह

Defence Stocks: ब्रोकरेज फर्म एलारा सिक्योरिटीज ने निवेशकों को डिफेंस सेक्टर की 4 कंपनियों को खरीदने या पोर्टफोलियो में जोड़ने की सलाह दी है। इनमें हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL), भारत डायनेमिक्स (Bharat Dynamics), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (Garden Reach Shipbuilders) शामिल हैं।

अपडेटेड Dec 24, 2024 पर 2:21 PM
Story continues below Advertisement
Defence stocks: एलारा सिक्योरिटीज ने HAL और BEL के शेयर को खरीदने की सलाह दी है

Defence Stocks: ब्रोकरेज फर्म एलारा सिक्योरिटीज ने निवेशकों को डिफेंस सेक्टर की 4 कंपनियों को खरीदने या पोर्टफोलियो में जोड़ने की सलाह दी है। इनमें हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL), भारत डायनेमिक्स (Bharat Dynamics), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (Garden Reach Shipbuilders) शामिल हैं।

ब्रोकरेज को उम्मीद है कि मौजूदा वित्त वर्ष FY25 की मार्च तिमाही के दौरान डिफेंस कंपनियों को मिलने वाले ऑर्डर में तेजी आएगी क्योंकि सरकार के डिफेंस कैपेक्स के लक्ष्य को इसी वित्त वर्ष में पूरा करना है। सरकार ने डिफेंस कैपेक्स का 75% हिस्सा घरेलू कंपनियों को आवंटित करने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा नेवी का बजट पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले करीब 18 फीसदी बढ़ा है।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स हाल ही में जनरल इलेक्ट्रिक (GE) से इंजन सप्लाई की समस्याओं के कारण चर्चा में रहा था। एलारा का मानना ​​है कि ये समस्याएं भी जल्द ही समाप्त हो जाएंगी क्योंकि जनरल इलेक्ट्रिक मार्च में इन इंजनों की सप्लाई शुरू कर देगी। एलारा का मानना है कि वित्त वर्ष 2026 के दौरान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के ऑर्डर फ्लो में 1.2 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी होगी।


एलारा सिक्योरिटीज ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। वहीं भारत डायनेमिक्स और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के लिए इसने 'एक्यूम्युलेट' की रेटिंग दी है।

HAL और BEL दोनों के शेयरों में इस साल के शिखर से 20% से अधिक की गिरावट आई थी, लेकिन नवंबर में इनमें फिर से रिकवरी देखने को मिली। दूसरी ओर, भारत डायनेमिक्स और गार्डन रीच के शेयरों का भाव शिखर से लगभग 50% तक गिर चुका था। हालांकि हाल में इनमें भी रिकवरी देखने को मिली है।

स्टॉक का नाम रेटिंग टारगेट प्राइस संभावित लाभ
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स खरीदें 5,465 रुपये 29%
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदें 345 रुपये 17%
भारत डायनेमिक्स खरीदें 1,300 रुपये 8%
गार्डन रीच खरीदें 1,660 रुपये 7%

HAL के शेयर को कवर करने वाले 17 में से 16 एनालिस्ट्स ने इस स्टॉक को 'Buy' रेटिंग दी है। वहीं एक ने इसे 'Sell' की रेटिंग दी है। वहीं भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर को कवर करने वाले 28 एनालिस्ट्स में से 22 ने इस शेयर को 'Buy' रेटिंग दी है, जबकि 3 ने इसे होल्ड करने की और 3 ने इसे बेचने की सलाह दी है।

दूसरी ओर भारत डायनेमिक्स के शेयर को कवर करने वाले 10 एनालिस्ट्स में से 7 ने इसे खरीदने की सलाह दी है, दो ने "होल्ड" करने की सलाह दी है, जबकि एक ने इस स्टॉक को "बेचने" की सलाह दी है। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स पर केवल चार एनालिस्ट्स ने कवरेज दी है, जिनमें से तीन ने इसे खरीदने और एक ने बेचने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें- Tata Capital IPO: एक और टाटा कंपनी के लिस्टिंग की तैयारी, RBI के इस नियम की वजह से हुआ जरूरी

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Dec 24, 2024 12:35 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।