HAL Dividend 2025: हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के बोर्ड की अगले हफ्ते शुक्रवार 27 जून को अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में वित्त वर्ष 2025 के लिए फाइनल डिविडेंड पर फैसला होगा। कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। हालांकि रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं हुआ है। इससे पहले वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ₹38 का अंतरिम डिविडेंड बांट चुकी है। इस ऐलान का शेयरों पर पॉजिटिव असर दिखा। दिन के आखिरी में यह बीएसई पर 1.46% की बढ़त के साथ ₹4971.95 के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.69% उछलकर ₹4982.95 पर पहुंच गया था।
HAL ने कब-कब शेयरहोल्डर्स को दिया है एक्स्ट्रा बेनेफिट्स?
एचएएल ने कभी बोनस शेयर नहीं जारी किया है, लेकिन वर्ष 2018 से यह डिविडेंड बांट रही है। वर्ष 2023 में कंपनी ने ₹10 की फेस वैल्यू वाले एक शेयर को ₹5-₹5 की फेस वैल्यू वाले दो शेयरों में तोड़ दिया था।
मार्च तिमाही में एचएएल का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 7.8% गिरकर ₹3958 करोड़ और रेवेन्यू भी 7.2% गिरकर ₹1,3700 करोड़ और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 10.2% फिसलकर ₹5,292 करोड़ पर आ गया। इस दौरान कंपनी के मार्जिन में 1.40% की गिरावट आई। अब इस वित्त वर्ष 2026 के लिए बात करें तो कंपनी ने ₹2.6 लाख करोड़ के ऑर्डर बुक का लक्ष्य तय किया है। अब एक साल में एचएएल के शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 9 जुलाई 2024 को ₹5675.00 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल था। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और इस हाई से 8 महीने में यह 46.33% टूटकर 3 मार्च 2025 को ₹3045.95 पर आ गया था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।