Defence Stocks: डिफेंस और शिपिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में आज 21 अगस्त को तेजी लौटती हुई दिखाई दी। खबर है कि केंद्र सरकार अगले 20 से 25 दिनों में करीब 65,000 करोड़ रुपये की तीन अहम योजनाओं को मंजूरी दे सकती है। इस खबर के बाद मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders), गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) और शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SCI) के शेयर आज कारोबार के दौरान 3% तक चढ़ गए।
जी बिजनेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार शिपिंग सेक्टर के लिए तीन बड़ी योजनाओं पर विचार कर रही है। इसमें से 20,000 करोड़ रुपये को शिपबिल्डिंग फाइनेंशियल असिस्टेंस पॉलिसी के लिए आवंटित करने पर विचार किया जा रहा है। वहीं करीब 25,000 करोड़ रुपये को मैरीटाइम डेवलपमेंट फंड (MDF) के लिए देने पर विचार हो सकता है। वहीं बाकी 20,000 करोड़ रुपये को शिपबिल्डिंग क्लस्टर्स के विकास पर खर्च किया जा सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त मंत्रालय की एक्सपेंडिचर फाइनेंस कमिटी (EFC) पहले ही इन योजनाओं को मंजूरी दे चुकी है। अब इन्हें अंतिम मंजूरी के लिए कैबिनेट के पास भेजा गया है। हालांकि मनीकंट्रोल इस रिपोर्ट की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका।
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2025 को पेश किए गए बजट में भारत के समुद्री क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए मैरीटाइम डेवलपमेंट फंड (MDF) को बनाने का ऐलान किया था।
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) के शेयर कारोबार के दौरान 3% तक उछलकर 2,643.50 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। यह शेयर पिछले 6 महीनों में लगभग दोगुना हो चुका है और इसका P/E रेशियो 52 के पार है।
वहीं मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर 2.5% उछलकर 2,841.40 रुपये तक पहुंच गए। पिछले छह महीनों में इसमें करीब 32% की तेजी आईई है और इसका P/E रेशियो 55 से ऊपर है। शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SCI) के शेयर 2% बढ़कर 219 रुपये तक पहुंच गए। पिछले छह महीनों में यह स्टॉक 34% उछल चुका है और इसका P/E रेशियो करीब 11.5 है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।