Jupiter Wagons shares: जुपिटर वैगन्स के शेयरों में आज 21 अगस्त को जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान 13 फीसदी तक उछल गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि जुपिटर वैगन्स की सहयोगी कंपनी वंदे भारत ट्रेन के लिए 215 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है। कारोबार के दौरान जुपिटर वैगन्स के शेयर एनएसई पर 371.80 रुपये के स्तर तक पहुंच गए, जो 12.72% की उछाल है। आज सुबह यह शेयर 6.11% की तेजी के साथ खुला और दिनभर बढ़त बनाए रखा।
कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया, "हमारी अनलिस्टेड सब्सिडियरी कंपनी, जुपिटर टाट्रावैगोंका रेलव्हील फैक्ट्री प्राइवेट लिमिटेड (Jupiter Tatravagonka Railwheel Factory Private Limited) को 19 अगस्त 2025 को एक लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) मिला है। इसके तहत वंदे भारत ट्रेन के लिए कुल 5,376 व्हीलसेट्स की सप्लाई करनी होगी। इस ऑर्डर की कुल वैल्यू लगभग 215 करोड़ रुपये है।"
इलेक्ट्रिक व्हीकल भी करेगी लॉन्च
कंपनी के बैटरी बिजनेस में भी तेज ग्रोथ दिख रही है। इसकी बिक्री में लगभग 200% महीने-दर-महीने उछाल देखने को मिला है। कंपनी इस महीने अपना पहला बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) लॉन्च करने जा रही है, जो 10-फुट और 20-फुट फॉर्मेट्स में उपलब्ध होगा।
जुपिटर वैगन्स का हालिया जून तिमाही में रेवेन्यू 459 करोड़ रुपये रहा। वहीं, नेट प्रॉफिट 31 करोड़ रुपये और मार्जिन 12% दर्ज किया गया। सालाना आधार पर रेवेन्यू में 50% और प्रॉफिट में 66% की गिरावट आई। इसका मुख्य कारण इंडियन रेलवे से व्हीलसेट्स ऑर्डर की कमी रही। हालांकि, कंपनी ने कहा कि जुलाई से सप्लाई में सुधार हुआ है और कंपनी को भरोसा है कि वह FY26 के लिए ₹5,000 करोड़ राजस्व लक्ष्य हासिल कर लेगी। मार्जिन गाइडेंस भी 14–15% पर कायम है।
जुपिटर वैगन्स के शेयरों का हाल
दोपहर 2.40 बजे के करीब, जुपिटर वैगंस के शेयर 6.81 फीसदी की तेजी के साथ 352.30 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि इतनी तेजी के बावजूद 2025 में अब तक कंपनी के शेयरों का भाव करीब 30 फीसदी नीचे है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।