Share Market Rise: शेयर बाजार में इन 5 कारणों से तेजी जारी, सेंसेक्स 300 अंक उछला, निफ्टी 25,100 के पार
Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों में आज 21 अगस्त को लगातार छठवें दिन उछाल जारी है। बैंकिंग शेयरों में खरीदारी और ग्लोबल मार्केट्स से मिले मजबूत संकेतों से बाजार का सेंटीमेंट लगातार मजबूत बना हुआ है। सुबह 11:30 बजे तक सेंसेक्स 285.26 अंक या 0.35% चढ़कर 82,143.10 पर कारोबार कर रहा था
Share Market Rise: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली
Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों में आज 21 अगस्त को लगातार छठवें दिन उछाल जारी है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 300 अंकों तक उछल गया। वहीं निफ्टी 25,100 के पार पहुंच गया। बैंकिंग शेयरों में खरीदारी और ग्लोबल मार्केट्स से मिले मजबूत संकेतों से बाजार का सेंटीमेंट लगातार मजबूत बना हुआ है।
हालांकि कारोबार के अंत में सेंसेक्स 142.87 अंक या 0.17 फीसदी बढ़कर 82,000.71 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 33.20 अंक या 0.13 फीसदी बढ़कर 25,083.75 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी पर डॉ रेड्डीज लैब, सिप्ला, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ICICI बैंक और L&T जैसे दिग्गज शेयरों में 2% तक की तेजी देखने को मिली।
शेयर बाजार में आज की इस तेजी के पीछे 5 बड़े कारण रहे-
1) रिलायंस और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली। बैंकिंग सेक्टर के शेयर भी हरे निशान में रहे। बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.35% उछला गया और इसमें शामिल 12 में से 9 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।
जियोजित इनवेस्टमेंट्स लिमिटेड के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वीके विजयकुमार ने कहा, "शेयर बाजार में एक दिलचस्प ट्रेंड देखने को मिल रहा है। एक ओर जहां अमेरिकी शेयर में गिरावट दिख रही है, वहीं दूसरी ओर भारत में लगातार तेजी जारी है। अमेरिकी बाजार महंगाई से जुड़ी आशंकाओं के चलते दबाव में हैं। वहीं भारतीय बाजार GST दरों में प्रस्तावित सुधार और घरेलू निवेशकों से मिल रहे लगातार सपोर्ट के चलते मजबूत बने हुए हैं।"
2) ग्लोबल मार्केट्स से मजबूत संकेत
एशियाई बाजारों में भी गुरुवार को तेजी का रुख देखने को मिला। साउथ कोरिया का कोस्पी और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स हरे निशान में रहे। इससे घरेलू बाजार में निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ।
3) फेडरल रिजर्व संकेतों का इंतजार
निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व चेयर जेरोम पॉवेल के जैक्सन होल कॉन्फ्रेंस में भाषण का इंतजार कर रहे हैं। पॉवेल के इस भाषण के दौरान ब्याज आगे की कटौती को लेकर संकेत मिल सकते हैं।
4) रुपये में मजबूती
भारतीय रुपया गुरुवार को 14 पैसे चढ़कर 86.93 प्रति अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गया। इक्विटी मार्केट में मजबूती और ग्लोबल रिस्क सेंटिमेंट में सुधार से भारतीय रुपये को सहारा दिया।
5) वोलैटिलिटी इंडेक्स में गिरावट
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का संकेत देने वाला, इंडिया VIX इंडेक्स 1.3% गिरकर 11.63 पर आ गया। इससे बाजार में निकट भविष्य में कम उतार-चढ़ाव के संकेत मिले और निवेशकों का भरोसा बढ़ा।
निफ्टी का क्या है आउटलुक?
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स ने कहा, "निफ्टी का मूव 25,096 के पास रुक गया है। अभी बाजार ऊपरी बोलिंजर बैंड के पास है, जिससे कंसोलिडेशन की संभावना है। 25,000–24,977 तक हल्की गिरावट के बाद निफ्टी में दोबारा 25,156–25,200 तक चढ़ने की संभावना बनती है।"
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 समूह का एक हिस्सा है। नेटवर्क18 को इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट द्वारा नियंत्रित किया जाता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।
डिस्क्लेमरःMoneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।